Mercury And Venus Conjunction In Leo: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर राशि परिवर्तन करके युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह अभी सिंंह राशि में भ्रमण कर रहे हैं और वहीं 31 जुलाई को धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे इन दोनों ग्रहों की युति सिंह राशि में बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शुक्र की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी कार्य करने की शैली में निखार आएगा। साथ ही इस दौरान आपके द्वारा किए गए प्रयासों से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और परिवार में खुशियां भी बढ़ेंगी। वहीं इस समय आपके नए- नए लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिससे आपको लाभ होगा। वहीं वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ अच्छे पल का आनंद लेंगे। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
बुध और शुक्र का संयोग धनु राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह संंयोग आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपका भाग्योदय हो सकता है। साथ ही इस दौरान आप काम- कारोबार के संबंध से यात्राएं कर सकते हैं। वहीं पारिवारिक जीवन की बात करें तो परिवार में खुशियां बढ़ेंगी और कोई शुभ आयोजन भी हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी सेहत एकदम अच्छी रहेगी और धन प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही इस दौरान प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शुक्र की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आपकी सेहत एकदम अच्छी रहेगी और धन प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस दौरान कारोबारियों को नए व्यावसायिक अवसरों के साथ किस्मत आपका साथ मिलेगी और आपके निर्णयों से अच्छा लाभ होगा। वहीं आपके माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।