Mercury And Venus Conjunction In 2024: साल 2024 शुरू होने में 13 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है, ऐसे में हर व्यक्ति के मन में सवाल है कि आने वाला साल उसके लिए कैसा रहेगा। वहीं अगर ज्योतिष के नजरिए से देखा जाए तो साल 2024 की शुरुआत में बुध और शुक्र की युति कर्क राशि में बनने जा रही है। जिससे कई राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और शुक्र की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपके इंप्रेस होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। वहीं इस दौरान आप प्रफेशनल लाइफ में तरक्की हासिल करेंगे। आपको धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय कारोबारियों को फंसा हुआ धन मिलेगा।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
ग्रहों के सेनापति बुध और धन के दाता शुक्र की युति आप लोगों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आप लोगों की गोचर कुंडली के इनकम और आय स्थान पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए – नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आपको करियर में उन्नति हासिल होगी। आप इस वक्त धन की अच्छी बचत कर पाने में सफल होंगे। साथ ही इस समय आपको पुराने निवेश से लाभ होगा। साथ ही इस दौरान अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धन कमा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और बुध की युति अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। वहीं इस समय आपको नई उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में है, उनको नई नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है या मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। व्यापारियों को भी इस अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे धनलाभ हो सकता है।