Laxmi Narayan Yog: वैदिक ज्योतिष अनुसार फरवरी में बुध और शुक्र का संयोग बनने जा रहा है। यह संयोग मकर राशि में बनेगा। जिससे मकर राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मोती धारण करने से इन राशियों की चमक सकती है किस्मत
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आय के नए स्रोत भी आपको प्राप्त होंगे और निवेश में भी आपको लाभ होगा। वहीं आपका काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही जो कारोबारी हैं, उनको इस समय व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है। वहीं बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही इस समय आपको पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और अच्छा तालमेल रहेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से अष्टम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए आपको इस बीच कहीं से रुके धन की प्राप्ति होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं , उनको अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं इस अवधि में आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही नए कार्य की शुरुआत करने के लिए समय अच्छा है। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा, आपके काम से आपके बॉस बहुत ही प्रसन्न होंगे। साथ ही कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से सप्तम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आपके जीवन में खुशहाली बढ़ेगी। आपको कारोबार में शुभ परिणाम हासिल होंगे और आपकी मनचाही तरक्की होगी। वहीं जो लोग पार्टनरशिप का व्यापार करते हैं, उनको इस अवधि में अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं अगर आप अविवाहित हैं, तो आपको इस समय विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।