Triekadash Yoga 2025: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके लाभ दृष्टि योग बनाते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें ग्रहों के राजकुमार बुध और धन-समृद्धि के दाता ग्रह गुरु 5 मई को एक-दूसरे से 60 डिग्री की कोणीय स्थिति में रहेंगे। ज्योतिष में इस कोणीय स्थित को ‘त्रि-एकादश योग और लाभ दृष्टि योग’ कहा गया है। ऐसे में इस लाभ दृष्टि योग से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए लाभ दृष्टि योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है। प्रॉपर्टी से लाभ के योग बन रहे हैं और पारिवारिक विवाद सुलझ सकते हैं। साथ ही इस दौरान व्यापार और करियर में बड़े बदलाव के रूप में सामने आ सकता है। कोई स्थायी क्लाइंट मिलना या व्यापार में अचानक विस्तार की संभावनाएं बन रही हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुध और गुरु की लाभ दृष्टि योग कर्क राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकती है। इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं शेयर बाजार या निवेश से भी लाभ मिल सकता है।इस अवधि में मित्रों से सहयोग मिलेगा और नए संपर्क बनेंगे जो भविष्य में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे। वहीं इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध और गुरु की लाभ दृष्टि लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है। साथ ही कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है जो लंबे समय तक फायदा देगी। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी।