Top 10 Prediction of Pisces In 2026: 12 राशियों में से सबसे आखिरी राशि मीन राशि के जातकों के लिए नया साल 2026 काफी कुछ लेकर आने वाला है। इस राशि में शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रही है। ऐसे में अधिकतर लोग इसे अभिशाप के रूप में मानते हैं। लेकिन वास्तव में इसका पूरा उल्टा है। शनि जब किसी राशि के लग्न भाव या फिर चंद्रमा पर गोचर करते हैं, तो बहुत ही अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं। आपको बड़े लाभ से लेकर सफलताओं का अवसर दिला सकता है, तो कभी-कभी कई परेशानियां भी ला सकता है। ऐसे में अपनी भावनाओं को संतुलित रखना बेहद जरूरी है। आप अपने कर्म करते जाइए स्वयं शनि उसका आपको फल देते जाएंगे। यह विश्लेषण आपकी चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए पंडित केपी शुक्ल से जानते हैं मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल। जानिए मीन राशि के जातकों के लिए साल 2026 की बड़ी भविष्यवाणियां….
साल 2026 में मीन राशि में ग्रहों की स्थिति
मीन राशि के जातकों की कुंडली में ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो आपके लग्न के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस साल गुरु अतिचारी गति से चलेंगे। ऐसे में वह अस समय चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। 2 जून में पांचवें भाव और अक्टूबर में छठे भाव में गोचर करेंगे। इसके अलावा छठे भाव में केतु, बारहवें भाव में राहु और शनि लग्न भाव में विराजमान है। इसके अलावा अन्य ग्रह सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र समय-समय पर अपनी स्थिति पर बदलाव करते रहेंगे। जिसका असर आपकी गोचर कुंडली पर देखने को मिलेगा।
पहली घटना- शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण
मीन राशि में शनि साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। व्यापार में नए अवसर और महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं। शनि विवाह में देरी ला सकते हैं, लेकिन देवगुरु बृहस्पति चौथे और पंचम भाव में होने के कारण संतान और वैवाहिक सुख की संभावनाएं भी बढ़ाते हैं। 2 जून के बाद गुरु पंचम भाव में प्रवेश करेंगे और नवम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे भाग्य का साथ मिलेगा। शनि और गुरु का संयुक्त प्रभाव कार्यक्षेत्र, संपत्ति, व्यापार और भाग्य में सफलता दिलाएगा। यदि आप इस समय दृढ़ संकल्प, धैर्य और इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्यों पर टिके रहते हैं, तो साढ़ेसाती के प्रभाव को भी वरदान में बदल सकते हैं।
दूसरी घटना- सूर्य-मंगल का मकर राशि में प्रवेश
मीन राशि के जातकों के लिए दूसरी घटना की बात करें, तो ये 14 जनवरी से 13 फरवरी के बीच घटने वाली है। इस अवधि में मकर राशि में मंगल और सूर्य की युति होगी, जिससे मंगल आदित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए भी ये समय अच्छा जाने वाला है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और भविष्य के लिए धन संचित करने में सफल हो सकते हैं। निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी हो सकता है। अध्यात्म की ओर भी आपका अधिक झुकाव हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है।
तीसरी घटना- मंगल-राहु की युति से बना अंगारक योग
पंडित केपी शुक्ल के अनुसार, मीन राशि के जातकों के लिए तीसरी घटना 23 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच होगी, जब ग्रहों के सेनापति मंगल कुंभ राशि में गोचर करेंगे और वहीं पह पहले से ही राहु विराजमान होंगे। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से अंगारक योग का निर्माण होगा। आमतौर पर ये बहुत ही खतरनाक योग माना जाता है। ऐसे में आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। अपनी वाणी और क्रोध को लेकर थोड़ा संयम रखना ज्यादा सही होगा। बेकार के खर्चों पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है। लेकिन पुराने कर्जों से निजात मिल सकती है।
चौथी घटना- मकर राशि में त्रिग्रही योग
इस समय मकर राशि में सूर्य, शुक्र और मंगल विराजमान है। इसके साथ ही इनकी दृष्टि पंचम भाव पर रही है। ऐसे में आपकी लव लाइफ और दांपत्य जीवन अच्छा जाने वाला है। लेकिन छठे और आठवें भाव के स्वामी होने के कारण आपको अपने रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। इस अवधि में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के योग बन सकते हैं।
पांचवी घटना- गुरु का उच्च राशि में जाना
मीन राशि के जातकों के लिए पांचवी घटना की बात करें, तो 17 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगी। इस अवधि में गुरु उच्च राशि कर्क में होंगे और सूर्य स्वराशि सिंह में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है। ये अवधि खासकर छात्रों के लिए काफी लाभकारी हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। सफलता के योग बन रहे हैं।
छठी घटना- मंगल का गोचर
मीन राशि के जातकों के लिए छठी घटना की बात करें, तो नवबंर माह में मंगल सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे और आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आ सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। कानूनी मामलों में सफलता हासिल हो सकती है। आप अपने विरोधियों पर विजय पा सकते हैं। प्रॉपर्टी में भी लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं।
सातवीं घटना- सूर्य और मंगल का संयोग
16 नवंबर से 16 दिसंबर के दौरान सूर्य वृश्चिक राशि में और मंगल सिंह राशि में विराजमान होंगे। ऐसे में मीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अलावा पदोन्नति और वेतन में वृद्धि हो सकती है। आपके काम की सराहना की जा सकती है। वहीं छात्रों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी हो सकती है। विदेशी कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिल सकता है।
आठवी घटना- सूर्य-गुरु का राशि परिवर्तन योग
मीन राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी समय काफी लाभकारी हो सकता है। 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में और देवताओं के गुरु बृहस्पति सिंह राशि में विराजमान होंगे। एक-दूसरे की राशि में होने से परिवर्तन योग का निर्माण हो रहा है। जहांसूर्य दशम भाव में और गुरु छठे भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी में काफी लाभ मिल सकता है। प्रमोशन, बोनस से लेकर अच्छे खासे पैकेज में नौकरी लग सकती है। सरकारी कामों से जुड़े जातकों को काफी लाभ मिल सकता है।
नौवीं घटना- शुक्र का गोचर
नौवीं घटना शुक्र के गोचर से संबंधित है। इस दौरान शुक्र दैत्य गुरु के साथ तुला राशि में वक्री रहेंगे और बाद में कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। यह समय विशेष रूप से अविवाहित जातकों के लिए विवाह योग बनाने वाला है, साथ ही अचानक धन लाभ और संपत्ति संबंधी लाभ की संभावनाएं भी इस अवधि में बढ़ेंगी। कला, संगीत, मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक उद्योग से जुड़े जातकों के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल रहेगा। इस अवधि में किए गए निवेश या रचनात्मक प्रयास लंबे समय तक लाभकारी साबित हो सकते हैं।
दसवीं घटना- सूर्य-शनि का दृष्टि संबंध
मीन राशि के जातकों की अंतिम और महत्वपूर्ण घटना की बात करें, तो 17 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच सूर्य और शनि के दृष्टि संबंध से संबंधित है। इस समय आपकी मानसिक स्थिति और भावनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अहंकार और अति व्यक्तिपरक प्रतिक्रियाओं से बचना आवश्यक होगा, क्योंकि यह आपके व्यक्तिगत और पेशेवर संबंधों में बाधा डाल सकता है। दांपत्य जीवन में संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा, और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यह अवधि आपको संयम, धैर्य और समझदारी के साथ काम करने का अवसर देती है।
साल 2026 का वार्षिक राशिफल (Horoscope 2026)
डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।
