May 2024 Vrat Tyohar: हिंदू धर्म के अनुसार, साल 2024 का मई माह काफी खास होने वाला है। मई माह का आरंभ वैशाख माह की अष्टमी तिथि के साथ हो रहा है। इसलिए मई माह के पहले दिन की मासिक कालाष्टमी के साथ मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा जा रहा है। इसके साथ ही इस वरुथिनी एकादशी, वैशाख अमावस्या, परशुराम जयंती, सीता नवमी से लेकर अक्षय तृतीया तक पड़ रहा है। ऐसे में इस माह सोना-चांदी सहित अन्य चीजों की खरीददारी करना शुभ होगा। इसके अलावा 2 मई से गुरु पंचक शुरू हो रहे हैं। ऐसे में अगले 5 दिन कुछ कामों को करने की मनाही है। गुरुवार के दिन से पड़ने के कारण इस अवधि में 5 कामों को छोड़कर हर काम कर सकते हैं। इससे पंचक दोष नहीं लगेगा। आइए जानते हैं हिंदू कैलेंडर के अनुसार, मई माह में पड़े वाले सभी व्रत-त्योहारों के बारे में…

मई माह 2024 व्रत त्योहार की लिस्ट

01 मई 2024, बुधवार- मासिक कालाष्टमी व्रत,मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
02 मई 2024, गुरुवार- पंचक आरंभ

जल्द शुरू होने वाले हैं ‘दोषरहित पंचक’, इन 5 कामों को करने की है मनाही, ये काम करना होगा शुभ

04 मई 2024, शनिवार- वरूथिनी एकादशी व्रत, वल्लभाचार्य जयंती
05 मई 2024, रविवार- प्रदोष व्रत
06 मई 2024, सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
08 मई 2024, बुधवार- वैशाख अमावस्या व्रत, दर्श अमावस्या, शनि जयंती
10 मई 2024, शुक्रवार- परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
11 मई 2024, शनिवार- विनायक चतुर्थी व्रत
12 मई 2024, रविवार- शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस
13 मई 2024, सोमवार- स्कंद षष्ठी व्रत
14 मई 2024, मंगलवार- गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति (सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश)
15 मई 2024, बुधवार- मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
16 मई 2024, बृहस्पतिवार- सीता नवमी
19 मई 2024, रविवार- मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
20 मई 2024, सोमवार- मासिक प्रदोष व्रत
21 मई 2024, मंगलवार- नरसिंह जयंती, छिन्न माता जयंती
23 मई 2024, गुरुवार- बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत, कूर्म जयंती
24 मई 2024, शुक्रवार- नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ
26 मई 2024, रविवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत
30 मई 2024, गुरुवार- मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

अक्षय तृतीया 2024 (Akshaya Tritiya)

वैशाख माल के शुक्ल पक्ष क तृतिया तिथि को अक्षत तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को पड़ रही है। इस दिन सोना -चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अलावा इस दिन गोमती चक्र, कौड़ी, पारद शिवलिंग, शंख, झाड़ू आदि भी खरीद सकते हैं। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है।

बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima)

वैशाख मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिणूर्ण होता है। इसके साथ ही इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व है। इसके अलावा इस दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इसी के कारण इसे बुद्ध जयंती के रूप में भी मनाते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।