Masik Shivratri 2022: हर माह में पड़ने वाले मासिक शिवरात्रि का बहुत महत्व बताया गया है। इस माह में 21 तारीख को मासिक शिवरात्रि पड़ रही है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से पुण्यफल की प्राप्ति होने के साथ आर्थिक संपन्नता आने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है। अगर इस दिन मासिक शिवरात्रि पड़ती है, तो इस का महत्व कई गुना अधिक हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मासिक शिवरात्रि के कई उपाय भी बताए गए हैं, मान्यता है कि इन उपायों को करने से परिवार में सुख-शांति के साथ आर्थिक समृद्धि भी आती है।
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (Masik Shivratri 2022 Puja Vidhi)
मान्यता व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई भी मासिक शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक गंगा जल या दूध से करता है, तो उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। वहीं कार्य में सफलता भी मिलती है।
-सुबह सूर्योदय से पहले उठे और स्नान करें।
-साफ कपड़े पहने और पूजा स्थल को गंगा जल से शुद्ध करें।
-अब गंगा जल, दूध, दूधी और शहद से भगवान शिव को स्नान कराएं।
-अब बेलपत्र, शमी के पत्ते और फूल अर्पित करें।
-धूप और दीप लगाकर भगवान शिव की पूजा करें।
-मीठे का भोग लगाएं।
-शिव चालीसा और शिव का पाठ करें।
-पूजा के बाद प्रसाद का वितरण जरूर करें।
मासिक शिवरात्रि के उपाय (Masik Shivratri Remedy)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव को जल में काला तिल मिलकर जल चढ़ाएं, इससे कुंडली में शनि दोष के दूर होने की मान्यता है। वहीं अगर पैसों की तंगी लगातर बनी रहती है, तो भगवान शिव को चावल चढ़ाए, इससे आर्थिक तंगी दूर होने की मान्यता है। साथ ही भगवान शिव की कृपा से करियर में तरक्की भी मिल सकती है।
मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान भोले नाथ की विधि-विधान से पूजा करने पर मनोकामनाएं पूरी होती है। कारोबार में मुनाफा और कार्यस्थल पर समय अच्छा हो सकता है।