Masik Shivratri 2025 Upay: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का बहुत महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आता है और यह व्रत भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिव जी की पूजा करने और व्रत रखने से सभी दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों को मनचाहा लाभ मिलता है। आपको बता दें कि साल 2025 की पहली मासिक शिवरात्रि 27 जनवरी, दिन सोमवार को पड़ रही है। ऐसे में यह दिन बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि सोमवार खुद शिव जी का प्रिय दिन माना जाता है। ज्योतिष की मानें तो अगर आप मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा-पाठ के अलावा कुछ ज्योतिष उपाय करने से भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
शिवलिंग का अभिषेक करें
मासिक शिवरात्रि के दिन गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें। फिर बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित करें। दीपक जलाएं और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। इस दिन गरीबों को भोजन और कपड़े का दान भी अवश्य करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।
इस दिन व्रत रखें
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मन को शांति और आत्मिक शक्ति मिलती है। इसके अलावा इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें। उसके बाद शाम को भगवान शिव को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें। ऐसा करने से आपकी मनचाहा इच्छा पूरी हो सकती है।
अटके हुए काम के लिए
अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं या काम में अचानक से विघ्न आने लगते हैं तो आपको मासिक शिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में दीपक जलाकर शिवलिंग पर सफेद चंदन से ‘ॐ’ लिखना चाहिए। साथ ही, शिवलिंग पर एक कौड़ी चढ़ाएं और पूजा के बाद इसे लेकर अपनी तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपके कार्य पूरे हो सकते हैं।
मनोकामना पूरी करने का उपाय
अपनी मनोकामना को कागज पर लिखकर लाल कपड़े में बांध दें उसके बाद इसे किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने सेसाधक की हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। शिव जी की कृपा पाने के लिए भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शिव जी की पूजा से जीवन में सुख-शांति आती है और मन की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा शिवरात्रि की रात को जागरण और शिव मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।