Masik Shivratri 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के साथ रविवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि दोपहर 3 बजकर 51 मिनट तक रहने वाली है। इसके बाद चतुर्दशी तिथि आरंभ हो जाएगी। इसके साथ ही आज अश्विनी, भरणी नक्षत्र के साथ सौभाग्य, शोभन के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा आज यानी 25 मई को ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आता है और भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने और व्रत कथा सुनने से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। इस दिन शिवभक्त उपवास रखते हैं, रात्रि को शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर विशेष पूजन करते हैं।
ये भी पढ़ें –
Ravivar Daan: रविवार को करें इन चीजों का दान, भगवान सूर्य देव की बरसने लगेगी कृपा, दूर होगी हर बाधा
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 26 जून को दोपहर 01 बजकर 25 मिनट से होगी। वहीं, तिथि का समापन 27 जून को सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून 2025 से शुरू होगी।
Aaj Ka Rashifal Love Rashifal 25 May 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में ही रहेंगे। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशियों की लव लाइफ अच्छी होगी। जानें मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का आज का लव राशिफल
Aaj Ka Rashifal 25 May 2025: आज का दिन कई राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। आइए जानते हैं मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का आज का राशिफल…