Mangal Planet Vakri: वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, शौर्य, वीरता, भूमि और क्रोध का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी मंगल ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह जनवरी में मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल ग्रह वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव पर वक्री होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है। साथ ही आप शत्रुओं पर विजय पाने में सफल होंगे। वहीं रुके हुए काम पूरे होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपने सोच-विचार कर किए गए हर काम में सफल होंगे। साथ ही इस दौरान आपको भाई- बहनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है। साथ ही जिन लोगों का काम- कारोबार विदेश से जुड़ा हुआ है तो उनको अच्छा लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मंगल ग्रह का वक्री होना आप लोगों के लिए का लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली से भाग्य स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। वहीं काम-धंधे, व्यापार और रोजगार में शानदार लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। स्टूडेंट जातकों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। नेतृत्व क्षमता विकसित होगी। आप अपने काम को समय पर और बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगंल ग्रह का वक्री होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं, इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं इस दौरान आप नए अवसरों का लाभ उठाकर जबरदस्त मुनाफा कमाएंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। कलीग और सीनियर अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। वहीं इस दौरान आपको निवेश से लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।