Mangal Gchar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल एक निश्चित अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं जिसका असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। बता दें कि मंगल अप्रैल माह के आरंभ यानी 3 अप्रैल को अपनी नीच राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद 12 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 32 मिनट पर पुनर्वसु नक्षत्र से निकलकर पुष्य नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के नक्षत्र में मंगल के आने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं मंगल के पुष्य नक्षत्र में जाने से किन राशियों को रहना होगा संभलकर…
आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से आठवां माना जाता है। इस नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। इसके साथ ही इस नक्षत्र के स्वामी शनि व अधिष्ठाता बृहस्पति देव हैं और राशि कर्क है। इस समय मंगल कर्क राशि में ही विराजमान होंगे।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
मंगल पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के तीसरे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं सही दिशा में होगी, जिससे आपको लाभ मिलेगा। करियर के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है। नौकरी में परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं। व्यापार के क्षेत्र में आप अपनी योग्यता के दम पर काफी अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ ही आयात-निर्यात के व्यापार में खूब पैसा कमाएंगे। लव लाइफ भी अच्छी जाने वाली है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही आप बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी रहेगी।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
मंगल पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के लग्न भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी- बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपको अच्छी तरक्की भी मिल सकती है। बिजनेस की बात करें, तो स्टॉक के माध्यम से आप काफी पैसा कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। पैसों की तंगी से निजात मिलेगी और आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। लव लाइफ अच्छी रहेगी और आप अपने पार्टनर के अपनी भावनाएं बयां कर पाने में सफल होंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि में मंगल दसवें भाव में विराजमान रहेंगे। शनि के नक्षत्र में प्रवेश करके मंगल इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकते हैं। इस राशि के जातकों को कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे आपको अच्छी सफलता हासिल हो सकती है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो कई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं और रणनीतियां कामयाब साबित हो सकती है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पैतृक संपत्ति के माध्यम से आप खूब पैसा कमा सकते हैं। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में धन कमाने में सफल हो सकते हैं। लव लाइफ भी अच्छी रहने वाली है।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति के हिसाब से कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं मार्च माह का तीसरा सप्ताह किन राशियों के लकी होगा और किन्हें संभलकर रहने की जरूरत है। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।