Mangal Gochar 2023 Daridra Yog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। मंगल को वीरता, साहस, शौर्य, क्रोध, युद्ध, शत्रु, अस्त्र- शस्त्र आदि चीजों का कारक माना जाता है। बता दें कि 10 मई को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर मंगल अपनी नीच राशि कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं। नीच राशि में गोचर करने से दरिद्र नाम के अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस अशुभ योग के बनने से कई राशियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि मंगल के गोचर से बनने वाले अशुभ योग से किन राशियों को रहना होगा संभलकर।
इन 3 राशियों पर पड़ेगा दरिद्र योग का अशुभ फल
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए दरिद्र योग कई मुश्किलें खड़ा कर सकता है। बेकार के कामों में उलझ सकते हैं। इसके साथ ही आमदनी कम और खर्च अधिक हो सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कर्ज तक लेना पड़ सकता है। इसके साथ ही बिजनेस में किसी भी तरह के निवेश करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। किसी भी मामले में सोच-समझ कर बोले। शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं।
मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी दरिद्र योग शुभ साबित नहीं होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कोई भी अपना उल्लू सीधा करने के लिए आपको धोखा दे सकता है। आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी अनबन रह सकती है। इसलिए थोड़ा शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि गुस्से से आपके रिश्ते में ही दरार आ सकती है।
मीन राशि
मंगल के कर्क राशि में गोचर से बने दरिद्र योग से इस राशि के जातक भी थोड़ा सा सावधान रहें, तो बेहतर है, क्योंकि इस राशि के जातकों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी बड़े फैसले को लेने से पहले बड़े-बुजुर्ग या फिर दोस्त से बातचीत जरूर करें। कानूनी मामलों में जाने से बचना चाहिए।