Mangal Transit In Kumbh: वैदिक ज्योतिष मुताबिक मंगल ग्रह लगभग 45 दिन बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। आपको बता दें कि मंगल ग्रह ने कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है और वह यहां 23 अप्रैल तक विराजमान रहेंगे। ऐसे में मंगल ग्रह कुंभ में रहकर कुछ राशियों की किस्मत चमका सकते हैं। साथ ही इन लोगों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन करता लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं इस समय आप प्रापर्टी के लेन- देन की बात कर सकते हैं। वहीं जो लोग शादीशुदा हैं, उनको जीवनसाथी का साथ मिलेगा। साथ ही इस समय पार्टनरशिप के काम में आपको लाभ होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर हुआ है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप इस समय कोई वाहन या प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और परिवार में सब कुछ अच्छा चलेगा। नौकरी में पदोन्नति और सम्मान मिलने के योग हैं। साथ ही इस दौरान आपके माता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के 12वें भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके बैंक- बैलेंस में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आप काम कारोबार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आपके जो रुके हुए कार्य थे वो बनेंगे। वहीं इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।