Mangal Rashi Parivartan: वैदिक ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या उदय होता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। किसी के लिए यह गोचर शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 26 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह समय 3 राशि वालों को थोड़ा कष्टकारी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं। ये 3 राशियां कौन सीं हैं…

कर्क राशि: आपकी गोचर कुंडली में मंगल दसवें और पांचवें भाव के स्वामी हैं और विवाह और साझेदारी के सप्तम भाव में गोचर कर रहा हैं। इस गोचर अवधि में आपको अपने करियर की राह में कुछ समस्या आ सकतीं हैं। साथ ही अगर आप इस समय व्यापार में साझेदारी करना चाह रहे हैं, तो अभी रुक जाएं, क्योंकि समय अभी आपके अनुकूल नहीं है।

धनु राशि: आपकी गोचर कुंडली में मंगल पंचम और बारहवें भाव के स्वामी हैं और धन, धन, परिवार और वाणी के दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए आपके घर के सदस्यों के साथ संपत्ति संबंधित कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर संयम रखें। साथ ही इस समय आप किसी को धन उधार नहीं दें, अन्यथा आपका धन डूब सकता है।

कुंभ राशि: आपकी गोचर कुंडली में मंगल दसवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं और खर्च, अस्पताल में भर्ती, विदेश यात्रा/निपटान और मोक्ष के द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं। इस समय अवधि के दौरान आपकी से छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि यह यात्रा आपके लिए ज्यादा फलदायी नहीं साबित होगी। साथ ही इस समय आप व्यापार में कोई नई डील फाइनल नहीं करें, तो बेहतर होगा। साथ ही इस दौरान आपकी अपने सीनियर से थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें, तो बेहतर होगा। (यह भी पढ़ें)- Shani Uday 2022: शनि देव उदय होकर बना रहे राज योग, इन 5 राशि वालों को धनलाभ के साथ राजनीति में तरक्की के भी प्रबल योग

मंगल ग्रह के उपाय:

  • मंगलवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को लाल रंग का कपड़ा दान करें।
  • हनुमान जी के मंदिर जाकर संतरी रंग के सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को चौला चढ़ाएं।
  • मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहना करें, अगर लाल कपड़े ना हों तो आप लाल रुमाल भी ले सकते हैं।
  • बंदरों, साधुओं और माता की सेवा करें। संभव हो तो बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं।
  • मंगलवार की शाम को लाल रंग का फल, दाल या सब्जी दान करें।
  • मंगल के मंत्र ऊं अं अंगारकाय नमः’ का 3, 5, या 7 माला जाप करें। (यह भी पढ़ें)- बेहद ही तेज याददाश्त के माने जाते हैं इन 4 राशि वाले लोग, हर पल को रखते हैं याद