Mangal Planet Transit: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर राशि परिवर्तन करते हैं। ग्रहों का यह राशि परिवर्तन किसी के लिए सकारात्मक रहता है तो किसी के लिए सकारात्मक। आपको बता दें कि मंगल देव ने 27 जून को मेष राशि में प्रवेश कर लिया है। साथ ही यह यहां 10 अगस्त तक स्थित रहने वाले हैं। इसलिए मंगल के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सीं राशियां हैं…
मिथुन राशि: मंगल देव के गोचर करते ही मिथुन राशि को लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है । क्योंकि मंगल ग्रह ने आपकी राशि से 11वें भाव में संचरण किया है। ज्योतिष के मुताबिक जिसे इनकम और लाभ क स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी के योग बने हुए हैं। साथ ही बिजनेस में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपका आर्थिक पक्ष भी ज्यादा मजबूत होगा। साथ ही इस समय आपकी कार्य करने की शैली में भी निखार देखने को मिल सकता है , जिससे आपकी कार्यस्थल पर वाहवाही हो सकती है। साथ ही आपको वरिष्ठजनों की हेल्प मिल सकती है। वहीं मंगल देव आपके सप्तम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको लाइफ पार्टनर का सहयोग मिल सकता है। इस समय आप एक पन्ना पहन सकते हैं। जो आपके लिए लकी साबित हो सकता है।
कर्क राशि: वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल देव के गोचर करते ही आप लोगों की जिंदगी में बदलाव आ सकता है। क्योंकि आपकी राशि से मंगल ग्रह ने दशम स्थान में संचरण किया है, जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही नए व्यावसायिक संबंध इस समय आपके बन सकते हैं। वहीं कारोबार के विस्तार के लिए यह समय बेहतर है। इसलिए इस दौरान आपको प्रापर्टी और वाहन के लेन- देन में भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं इस दौरान आपको व्यापार में कोई महत्वपूर्ण डील भी फाइनल हो सकती है। हालांकि यहां पर यह देखना जरूरी है कि आपकी राश के स्वामी चंद्र देव और बुध ग्रह में कैसे संबंध हैं। आप लोग एक मोती पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
सिंह राशि: मंगल ग्रह का गोचर आप लोगों को अत्यंत शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से मंगल देव ने नवम स्थान में भ्रमण किया है। जिसे भाग्य और विदेश भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको हर काम में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही अटके हुए काम भी बनेंगे। वहीं जो लोग सरकारी टेंडर से संबंधित काम करते हैं उनके लिए समय बेहतर साबित हो सकता है। वहीं इस समय आप कारोबार के संबंध से आप यात्रा कर सकते हैं। जिसका आपको भविष्य में आपको मुनाफा होने के संकेत हैं।
वहीं प्रतियोगी छात्रों को इस दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। मतलब वो किसी परीक्षा में सफल हो सकते हैं हालांकि यहां पर यह देखना जरूरी है कि आपकी कुंडली में सूर्य के मंगल ग्रह के साथ कैसे संबंध हैं। आप लोग इस दौरान एक फिरोजा धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।