Mangal Transit In Taurus: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को भूमि, साहस, वीरता और रक्त का कारक माना गया है। इसलिए मंगल ग्रह की चाल में जब भी परिवर्तन होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष असर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मंगल ग्रह जुलाई में वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल का यह गोचर लगभग 18 महीने बाद हो रहा है। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों की धन- संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का वृष राशि में गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से लग्न भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और कारोबार में विशेष लाभ होगा। आपको करियर में कोई नया ऑफर इस बीच मिल सकता है। वहीं इस समय आपके नए- नए लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। साथ ही जो शादीशुदा लोग हैं, उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मेष राशि (Taurus Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर विचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय रुके हुए धन की प्राप्ति होने के योग हैं। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए सुनहरा समय होगा और आपको पैसा कमाने के खूब मौके मिलेंगे। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं आपको धन- संपत्ति की प्राप्ति होगी। साथ ही कारोबारियों को फंसा हुआ धन मिल सकता है। वहीं इस दौरान आपके कम्यूनिकेशन में सुधार होगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आपके धन कमाने के कई सोर्स बन सकते हैं। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बैंक बैलेंस में इजाफा होगा। आपको कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। साथ ही इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं इस समय आपको प्रापर्टी के लेन- देन से लाभ हो सकता है।