Mangal Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 12 मई 2025 को मंगल, बुध के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। मंगल ग्रह आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेगे।। ऐसे में मंगल ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली से चतुर्थ भाव पर संचरण कर रहे हैं। इससिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आपकी मेहनत रंग लाएगी, और जॉब में सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे। इस दौरान प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई प्रापर्टी का लेन- बेच कर सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त लाभ हो सकता है। साथ ही जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी और कलात्मक क्षेत्रों में प्रसिद्धि एवं सम्मान प्राप्त होगा। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं और आपके कार्यों की सराहना होगी। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा। नए व्यावसायिक संबंध स्थापित होंगे। आय के नए स्रोत खुलेंगे। वहीं इस समय बेराजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे।