Marriage Dates In 2020, विवाह मुहूर्त 2020: शादी का सीजन शुरू होने वाला है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मकर राशि में जाते ही एक महीने से रूके हुए सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जायेंगे। साल 2020 में कई शादी के मुहूर्त हैं। लेकिन सबसे ज्यादा विवाह के लिए शुभ मुहूर्त फरवरी में पड़ रहे हैं। हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य शुभ समय को देखकर ही किया जाता है। जब बात शादी ब्याह के मामले की है तो इस बात पर और भी ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
विष्णु भगवान के योग निद्रा में जाते ही 4 महीने तक सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। ये समय अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जुलाई के मध्य माह से लेकर नवंबर की शुरुआत तक रहता है। इसके अलावा सूर्य के धनु और मीन राशि में जाने पर भी शादी ब्याह जैसे शुभ संस्कार नहीं किये जाते। यहां आप जानेंगे फरवरी में शादी ब्याह के कितने शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं…
फरवरी 2020 विवाह मुहूर्त (Wedding Dates In Feb 2020):
3 फरवरी: ये तारीख विवाह के लिए उत्तम है। इस दिन नक्षत्र रोहिणी और तिथि दशमी है। विवाह का शुभ मुहूर्त 12:52 ए एम से 4 फरवरी की सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
9 फरवरी: विवाह का शुभ मुहूर्त 01:04 ए एम से शुरू होकर 10 फरवरी को 06:42 ए एम तक रहेगा। नक्षत्र मघा और तिथि प्रतिपदा है।
10 फरवरी: शुभ विवाह मुहूर्त 06:42 ए एम से शुरू होकर 11:33 ए एम तक रहेगा। नक्षत्र मघा और तिथि प्रतिपदा और द्वितीया है।
12 फरवरी: शुभ विवाह मुहूर्त 06:41 ए एम से 11:38 पी एम तक रहेगा। नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी और हस्त रहेगा। तिथि चतुर्थी।
16 फरवरी: विवाह मुहूर्त 06:40 ए एम से 11:50 ए एम तक रहेगा। नक्षत्र अनुराधा और तिथि अष्टमी है।
18 फरवरी: शुभ विवाह मुहूर्त 02:32 पी एम से 06:07 ए एम, फरवरी 19 तक का है। नक्षत्र मूल और तिथि एकादशी है।
25 फरवरी: शुभ विवाह मुहूर्त 07:11 पी एम से 06: 37 ए एम, फरवरी 26 तक है। नक्षत्र उत्तर भाद्रपद और तिथि द्वितीया, तृतीया है।
[bc_video video_id=”5983589409001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
26 फरवरी: विवाह का मुहूर्त 06:37 ए एम से 06:37 ए एम फरवरी 27 तक रहेगा। नक्षत्र उत्तर भाद्रपद, रेवती और तिथि तृतीया, चतुर्थी है।
27 फरवरी: विवाह का मुहूर्त 06:37 ए एम से 05:28 पी एम तक रहेगा। नक्षत्र रेवती और तिथि चतुर्थी है।
2020 Wedding Dates: साल 2020 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक के सभी विवाह मुहूर्त देखें यहां
