Chaturgrahi Yog In Meen: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर त्रिग्रही और चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है। आपको बता दें कि एक साथ चंद्रमा, राहु, बुध और शुक्र एक साथ मीन राशि में गोचर करेंगे। इसी के साथ मार्च की शुरुआत में ही बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा। ग्रहों के इस शुभ संयोग से मार्च की शुरुआत में ही कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की आय में वृद्धि और करियर में प्रमोशन, इंक्रीमेट के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग 11वें स्थान पर बनने जा रही है। ऐसे में आप लोगों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही व्यापारी और नौकरीपेशा दोनों ही जातकों को इस दौरान अच्छा लाभ मिलने की संभावनाएं हैं। इस अवधि में आपकी कोई अधूरी इच्छा भी पूरी हो सकती है। वहीं इस समय व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
चतुर्ग्रही योग का बनना मिथुन राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही व्यापारी वर्ग के जातकों को अच्छे अवसर इस अवधि में मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को भी प्रमोशन आदि से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को जॉब के नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग का बनना सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से भाग्य स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही इसी के साथ आप इस दौरान अपने वह सभी काम पूरे कर लेंगे जिन्हें करने के लिए आप काफी समय से परेशान हो रहे थे। इसी के साथ आपका अध्यात्म की तरफ भी रुझान अधिक रहेगा। वहीं इस समय आप काम- कारोबार के लिहाज से यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही कार्यों की सिद्धि होगी।
