Tuesday Tips: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है और जब बात ज्येष्ठ में आने वाले मंगलवार की हो तो इसका महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। 8 जून को ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगलवार है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने और कुछ विशेष उपायों को करने से किसी भी काम में आ रही बाधाएं दूर होने की मान्यता है। हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार माना जाता है।
मंगलवार के दिन इस मंत्र का करें जाप: मंगलवार को सुबह स्नान करने के बाद हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाते समय राम भक्त हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें गुलाब की माला अर्पित करें। हनुमान जी की प्रतिमा के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा केवड़े का इत्र लगाएं। इसके बाद पान के पत्ते पर गुड़ और चना रखकर भीग लगाया जाता है। फिर इस मंत्र का तुलसी की माला से जाप करें। ध्यान रखें कि कम से कम 5 माला जाप जरूर करें।
मंत्र:
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
बड़ पेड़ के पत्ते का प्रयोग: मंगलवार के दिन सुबह स्नान के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर घर लायें। उसे साफ पानी में धुलकर हनुमान जी के सामने रखें और पूजा करें। फिर उस पत्ते पर केसर से श्रीराम लिखें और उसे अपने पर्स में रख लें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होगी। ध्यान रखें पत्ता सूखने पर उसे गंगा में प्रवाहित कर दें। यह भी पढ़ें- बुधवार के दिन इन उपायों को करने से धन-दौलत में होती है बढ़ोतरी, ऐसी है मान्यता
भगवान राम की करें पूजा: हनुमान जी भगवान राम के भक्त हैं। इसलिए श्री राम के भक्तों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के साथ सीता माता और श्री राम भगवान की अराधना करना भी फलदायी माना गया है। कहते हैं कि ऐसा करने से बजरंगबली सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। कष्टों से मुक्ति पाने के लिए इस दिन श्री राम रक्षा स्त्रोत का भी पाठ किया जाता है। यह भी पढ़ें- हर चीज में नंबर 1 रहना चाहते हैं इन 4 राशि के लोग, हार नहीं कर पाते बर्दाश्त
हनुमान चालीसा का करें पाठ: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार की शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अगर संभव हो तो इस दिन हनुमान जी के मंदिर भी जरूर जाएं और इनकी प्रतिमा के संक्ष सरसों के तेल का और शुद्ध घी का दीपक भी जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों के बिगड़े काम बना देते हैं।
पीपल के पेड़ की करें पूजा: हिंदू धर्म की मान्यताओं अनुसार पीपल के पेड़ में सभी देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा काफी फलदायी मानी जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। यह भी पढ़ें- शनि का अंक होता है ये, धीरे-धीरे लेकिन सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचते हैं इस मूलांक वाले लोग