ज्योतिष शास्त्र अनुसार मंगलवार के दिन का संबंध बजरंगबली से है। इस श्री राम भक्त हनुमान जी की पूजा- अर्चना की जाती है। साथ ही कुछ लोग इस दिन उन्हें सिंदूर का चोला भी चढ़ाते हैं। जिससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार वाले दिन कुछ चीजों तो खरीदने की मनाही है। जिन्हें भूलकर भी हम लोगों को नहीं खरीदनी चाहिए। आइए जानते हैं ये चीजें कौन सीं हैं…
नहीं खरीदें काले रंग के वस्त्र:
मंगलवार वाले दिन काले रंग के कपड़े नहीं खरीदने चाहिए। ज्योतिष मे इसे अशुभ बताया गया है। क्योंकि मंगलवार दिन मंगल ग्रह को समर्पित है और काले रंग का संबंध शनि देव से है। वहीं ज्योतिष में शनि देव और मंगल ग्रह में शत्रुता का भाव है। इसलिए मंगलवार वाे दिन काले कपड़े पहनने की मनाही है। साथ ही इस दिन लोहा भी नहीं खरीदना चाहिए। हा इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहन या खरीद सकते हैं।
नहीं खरीदें कांच का समान:
इस दिन कांच का समान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी आ सकती है। साथ ही फिजूल के खर्चें बढ़ सकते हैं। साथ ही इस दिन किसी को कांच का समान गिफ्ट भी नहीं करना चाहिए।
भूमि की खरीदारी नहीं करें:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन भूमि नहीं खरीदनी चाहिए और न ही मंगलवार के दिन भूमि पूजन कराना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो घर में दरिद्रता आती है। साथ ही जहां दरिद्रता आ जाती है, वहां से मां लक्ष्मी रूठकर चलीं जातीं हैं। वहीं घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है।
इस दिन नहीं खरीदें मांस और मदिरा:
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगलवार वाले दिन व्यक्ति को मांस और मदिरा न तो खरीदनी चाहिए और न ही उसका सेवन करना चाहिए। इससे घर में आर्थिक तंगी आ सकती है। साथ ही मंगलवार वाले दिन लहसुन और प्याज के सेवन से भी बचना चाहिए।
श्रंगार का सामान भी नहीं खरीदें:
मंगलवार वाले दिन श्रंगार का समान नहीं खरीदना चाहिए। दरअसल, इस दिन मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है। इसलिए इस दिन सिंदूर या कोई श्रृंगार का सामान नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से फिजूल खर्चों में बढ़ोतरी होती है।