Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा करने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन विधि विधान और नियम से बजरंगली की पूजा करने पर सभी बाधाएं दूर हो सकती है और मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने और वर्त रखने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। वैसे हनुमान जी की पूजा आप रोज कर सकते हैं,लेकिन मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता के अनुसार राम भक्त हनुमान को कष्ट निवारक बताया गया है। यहां हम आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विधि की बारे में बताएंगे।
मंगलवार के दिन ऐसे करें हनुमान जी की पूजा
मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके पूजा करनी चाहिए। प्रसाद में बेसन के लड्डू और बूंदी का भोग लगाना चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। लाल कपड़ा भी चढ़ा सकते हैं। हनुमान जी को तुलसी की माला पहनाएं और बूंदी का भोग भी लगा सकते हैं। सिंदूर और चमेली के तेल का हनुमान जी पर लेप लगाएं।
शाम के समय इस तरह से करें पूजा
मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान मंदिर जाएं और सरसो के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही घर पर या मंदिर में ही घी का दीपक चलाकर सुरंदकांड का पाठ करें और हनुमान जी की आरती करें। ऐसे मान्यता है कि ऐसे करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन सभी बधाओं से मुक्त हो जाता है।
यह भी है मान्यता
मान्यता है कि रात में सोते समय अगर डर लग रहा हो तो हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसे करने से आत्मविश्वास आता है और डर दूर हो जाता है। ऐसे भी मान्यता है कि मंलगवार को गुड और चने का भोग लागकर हनुमान जी की पूजा करने के पारिवारिक कलेश दूर हो जाता है। घर में सुख-समृद्धि का वास होने लगता है।
