Mangala Gauri Vrat 2023: भगवान शिव को समर्पित सावन महीना चल रहा है। इसके साथ ही सावन मास के हर एक मंगलवार के दिन मां पार्वती को समर्पित मंगला गौरी व्रत रखने का विधान है। अधिक मास में पड़ने वाले मंगला गौरी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में आने वाली हर परेशानियां दूर हो जाती है। इसके साथ ही सुखी दांपत्य जीवन की प्राप्त होती है। आज छठा मंगला गौरी व्रत रखा जा रहा है। आज के दिन व्रत रखने के साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना चाहिए। माना जाता है कि आज के दिन इन उपायों को करने से मंगल दोष से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि और धन-संपदा की प्राप्ति होती है। जानिए आज के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

कब होता है मंगल दोष? (Mangal Dosh In Kundali)

  • वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8 और 12वें घर में उपस्थित हो, तो मंगल दोष बनता है।
  • मंगल दोष से निजात पाने के लिए मंगला गौरी पर करें ये उपाय (Mangla Gauri Vrat Upay)
  • मंगलवार के दिन मंगला गौरी की पूजा करने के साथ हनुमान जी के चरण से सिंदूर लेकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
  • मंगला गौरी व्रत के दिन मिट्टी का एक खाली पात्र लें। इसके बाद इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग्य बन जाते हैं।
  • अगर आपकी कुंडली में मंगल अष्टम भाव में है, तो रोटी बनाते समय तवे में ठंडे पानी की छींटे मारनी चाहिए।
  • कुंडली में मंगल दोष मौजूद है, तो श्रावण मास के हर एक मंगलवार के दिन मंगला गौरी की विधिवत पूजा करने के साथ इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
    मंत्र- ॐ गौरी शंकराय नमः
  • मंगला गौरी व्रत के दिन दो मुट्ठी मसूर की दाल किसी को दान करें। ऐसा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है।
  • मंगला गौरी व्रत के दिन मां गौरी की विधिवत पूजा करने के साथ 16 श्रृंगार अर्पित करें। इसके साथ ही मंगला गौरी व्रत कथा सुने। ऐसा करने से घर में खुशहाली रहती हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
  • कुंडली से मंगल दोष दूर करने के लिए मंगला गौरी व्रत करने के साथ भगवान हनुमान की पूजा करें। इसके साथ ही रामचरितमानस का पाठ करें।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।