Mangal Vakri 2025 Positive Impact On Zodiac Signs: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में, ग्रहों की चाल का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब यह ग्रह एक निश्चित अंतराल पर वक्री या मार्गी होते हैं तो इस चाल से व्यक्ति के जीवन पर शुभ-अशुभ दोनों प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि जल्द ही मंगल ग्रह की चाल में बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, वैदिक पंचांग के अनुसार, 21 जनवरी 2025 को मंगल ग्रह बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में वक्री होने जा रहे हैं। बता दें कि ज्योतिष में मंगल ग्रह को सेनापति और पराक्रम का कारक माना जाता है। जब भी यह राशि परिवर्तन करते हैं या वक्री होते हैं, तो सभी राशियों पर इसका असर पड़ता है। ऐसे में मंगल की वक्री चाल कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान इन राशि वाले जातकों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह वक्री होकर आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह समय आत्मविश्वास और तरक्की का होगा। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपके काम करने का जोश और रफ्तार बढ़ सकता है। नौकरी और व्यवसाय में अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। जो लोग सेना, पुलिस या किसी साहसिक कार्य में हैं, उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिल सकती है। कारोबारियों के लिए यह समय व्यापार बढ़ाने का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। सेहत में भी सुधार होगा।
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर राहत भरा रहेगा। अगर आप लंबे समय से आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे, तो अब चीजें बेहतर होंगी। नुकसान को फायदे में बदलने के मौके मिलेंगे। इस समय बैंक बैलेंस बढ़ सकता है। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो यह प्लान सफल हो सकता है। शादीशुदा लोगों के लिए यह समय खुशियों से भरा रहेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिलेगा। जो लोग पढ़ाई या उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान अचानक से धन लाभ हो सकता है। आपको ऐसे स्रोतों से फायदा मिलेगा, जिनकी आपने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी। इस समय आप अपने काम और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे। कुछ नया सीखने की इच्छा आपको छोटे कोर्स या नई स्किल्स की तरफ खींच सकती है। सेहत पहले से बेहतर रहेगी, जिससे आप खुद को ज्यादा खुश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को सफलता मिलेगी। इस दौरान आपका प्रमोशन हो सकता है।
वैदिक ज्योतिष अनुसार 14 जनवरी को 8 बजकर 55 मिनट से सूर्य और मंगल 180 डिग्री पर आकर समसप्तक योग का निर्माण करेंगे। ऐसे में इस योग के बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं….
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।