Mangal Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है। इसलिए नवग्रह में इसकी खास महत्व है। मंगल को पराक्रम, साहस, दृढ़ता, आत्मविश्वास आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में मंगल के राशि राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। बता दें इस समय मंगल अपनी नीच राशि कर्क राशि में विराजमान है और जल्द ही उल्टी चाल चलने वाला है। एक तरफ मंगल का नीच राशि में होना और दूसरी ओर वक्री हो जाना कुछ राशि के जातकों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। इन राशियों के आर्थिक, मानसिक, पारिवारिक, नौकरी-बिजनेस पर बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं मंगल के वक्री होने से किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है…

द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगल 7 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे और 24 फरवरी 2025 तक इसी राशि में उल्टी चाल चलेंगे। मंगल करीब 80 दिन तक इस राशि में वक्री रहने वाले हैं।

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

मंगल का वक्री होना वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। इस राशि में मंगल तीसरे भाव में वक्री होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलने वाली है। करियर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अचानक से आपका ऐसी जगह ट्रांसफर हो सकता है जहां के लिए आपने कभी उम्मीद भी नहीं की हो। इसके साथ ही व्यापार में भी थोड़ी सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बातचीत की कमी होने के कारण पार्टनर के साथ भी किसी न किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। इसके साथ ही यात्रा करते समय थोड़ा ध्यान रखें, बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि के लग्न भाव में मंगल वक्री होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर संबंधी परेशानी हो सकती है। वेतन वृद्धि और पदोन्नति के बारे में सोचकर नौकरी बदलने की सोच सकते हैं। संतान को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको आपकी मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिलेगा। ऐसे में आप काफी परेशान हो सकते हैं। बिजनेस में भी अच्छा मुनाफा मिलने के योग नहीं बन रहे हैं। लव लाइफ की बात करें, तो पार्टनर को लेकर मन में थोड़ी सी असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सकती है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि में मंगल दूसरे भाव में वक्री करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में भी कई परेशानियां दस्तक दे सकती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। छोटे से काम के लिए भी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। परिवार से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो सीनियर्स और सहकर्मियों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में थोड़ा गुस्से को कंट्रोल करके धैर्य से काम करें। व्यापार के क्षेत्र में भी नुकसान के योग बन रहे हैं। तेजी से खर्चों की वृद्धि होने वाली है। लव लाइफ की बात करें, तो अपने शब्दों का चुनाव थोड़ा सोच-समझकर करें, क्योंकि आपके कठोर शब्द पार्टनर का दिल दुखा सकते हैं।

नए साल 2025 में कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव होगा, जिसका असर देश-दुनिया में देखने को मिलने वाला है। ऐसे ही जनवरी माह में मीन राशि में राहु और शुक्र की युति होने वाली है, जिससे कुछ राशि के जातकों के ऊपर से पापी ग्रह राहु का प्रभाव कम हो सकता है। ऐसे में इन राशियों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ हो सकता है। जानें इन राशियों के बारे में

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025