Mangal Planet Vakri In 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें ग्रहों के सेनापति मंगल देव साल से महीने दिसंबर में उल्टी चाल चलने जा रहे हैं। ऐसे में मंगल ग्रह के वक्री होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का वक्री होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा और भाग्य के सहयोग से कई कार्य आसानी से पूरे भी हो जाएंगे। जो जातक लंबे समय से नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, उनको अब करियर में उन्नति और सैलरी में वृद्धि के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे। साथ ही अगर आप प्रापर्टी, रियल स्टेट और जमीन- जायदाद से जुड़ा कार्य करते हैं, तो यह समय आपको लाभकारी साबित होगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
मंगल ग्रह का वक्री होना कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर वक्री होने जा रहे है। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही आपेक नए- नए संबंध बनेंगे। वहीं द्धिमानी से हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम भी होंगे। इस दौरान आपकी समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको लाभ करवा सकते हैं। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। लेकिन आप लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है, जिससे आपको सेहत को लेकर परेशानी आ सकती है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का उल्टी चाल चलना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। वहीं न कमाने के कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे और धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। इसके साथ ही सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी और नौकरी व कारोबार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। वहीं इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।