Mangal Shukra Yuti 2023: मई माह में कई ग्रहों और नक्षत्रों के राशि परिवर्तन होने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र ग्रह मई माह के आरंभ यानी 2 मई को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बुध की राशि में शुक्र के इस गोचर से काफी शुभ फल मिल सकता है। इसके साथ ही मिथुन राशि में पहले से ही मंगल ग्रह विराजमान है। ग्रहों के सेनापति मंगल का शुक्र के साथ युति हो रही है। हालांकि 10 मई को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में पूरे 8 दिनों तक मंगल और शुक्र की युति हो रही है। इन दोनों की युति होने से कई राशियों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। जानिए मंगल-शुक्र की युति से किन राशियों को मिल सकता है लाभ।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल को आत्मविश्वास और मुखरता का प्रतिनिधित्व माना जाता है और शुक्र को आत्म-सम्मान, धन-वैभव का कारक माना जाता है। ऐसे में मंगल और शुक्र के एक साथ होने से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी हो सकती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ने के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

मंगल और शुक्र की युति से इन राशियों को मिल सकता है लाभ

मेष राशि

इस राशि में शुक्र और मंगल दोनों ही तीसरे भाव में गोचर हुआ है। ऐसे में इस राशि के जातकों का दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। भाई-बहनों के साथ प्यार बढ़ेगा। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही नौकरी और व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

वृषभ राशि

इस राशि में शुक्र और मंगल दोनों ही दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को सुख-समृद्धि, धन-संपदा के साथ खुशहाली की प्राप्ति हो सकती है। आय के नए स्तोत्र खुल सकते हैं। लव लाइफ में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव आ सकता है नौकरी में भी स्थिति अच्छी रह सकती है। आपके काम को देखकर कर उच्च अधिकारी की तरफ से प्रोत्साहन मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है।

कन्या राशि

इस राशि की बात करें, तो इसमें शुक्र दशम भाव में गोचर करेंगे और मंगल आठवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में ढेरों लाभ मिल सकते हैं। लंबे समय से रुके काम शुरू हो सकते हैं। मेहनत का पूरा फल मिल सकता है। व्यापार में भी लोगों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।