Samsaptak Yog 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि भूमिपुत्र मंगल 28 जुलाई को रात 08:11 बजे पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 13 सितंबर तक इसी राशि में रहने वाले हैं। वहीं, दूसरी ओर मीन राशि में शनि वक्री अवस्था में विराजमान है। ऐसे में शनि और मंगल का समसप्तक योग बन रहा है। शनि और मंगल के बीच दृष्टि संबंध बन रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं शनि-मंगल का बना समसप्तक राजयोग किन राशियों के लिए अच्छा हो सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में…

Weekly Tarot Reading 27 July To 2 August 2025: इस सप्ताह बना नवपंचम राजयोग इन राशियों का करेगा भाग्योदय, मिलेगी गुड न्यूज, जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि (Aries Zodiac)

मेष राशि के लिए मंगल छठे भाव में विराजमान रहेंगे। मंगल के ऊपर शनि की भी दृष्टि रहेगी। ऐसे में बना समसप्तक योग कई क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है, तो कई क्षेत्रों में संभलकर रहने की जरूरत है। बता दें कि शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है और इस राशि में साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है। शनि आपकी राशि में कर्म और इनकम के स्वामी है। वह 12वें घर विदेश के घर में गए हैं। मंगल उनको देख रहा है। ऐसे में जिन लोगों का इंटरनेशनल ट्रेड है, तो उन्हें काफी लाभ मिल सकता है। विदेश में चल रहे व्यापार में अच्छा खासा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आयात-निर्यात के बिजनेस में काफी अच्छा फल देखने को मिलने वाला है।  मंगल चौथी दृष्टि से आपके नौवें भाव को भी देख रहे है, ऐसे में आपको भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। लंबे समय समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही आप अपनी मेहनत और लगन के बल पर कई क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं। 

12 घंटे बाद सूर्य बनाएंगे शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों की हो सकती है चांदी ही चांदी, मिलेंगे पैसा कमाने के खूब मौके

तुला राशि (Libra Zodiac)

शनि-मंगल का समसप्तक योग इस राशि के जातकों को भी कई क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है। इस राशि में मंगल 12वें में विराजमान होंगे। बता दें कि आपकी कुंडली में मंगल धन और व्यापार के स्वामी हैं। इसके साथ ही शनि तुला राशि के लिए योगकारक ग्रह यानी चौथे और पांचवें घरों के स्वामी हैं। इन दोनों ग्रहों के बीच संयोग होने से आपका मंगल की अग्नि या फिर शनि की ऊर्जा की दिशा में ले जाएगी। ऐसे में बेकार के खर्च बढ़ेंगे, लेकिन .ये खर्च अच्छी जगह पर हो सकते हैं। अगर आप कहीं पर निवेश करना चाहते हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं। ये आपके भविष्य के लिए लाभकारी हो सकता है। इससे आप आने वाले समय में बिजनेस या फिर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा विदेश यात्रा के भी मौके मिल सकते हैं। व्यापार के घर का मालिक यानी मंगल 12वें घर में शनि को देखेंगे। ऐसे में आप ट्रैवल, टूरिज्म या फिर विदेशी व्यापार से अच्छा कमा सकते हैं। इसके अलावा विदेश में नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है। आप कई तीर्थ यात्राएं भी कर सकते हैं। शनि और मंगल जब एक दूसरे को देखेंगे, तो सेहत पर असर दिखेगा। इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें।

Monthly Rashifal August 2025: अगस्त माह में इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, पदोन्नति के योग, जानें मासिक राशिफल

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

 मकर राशि में मंगल नौवें भाव में प्रवेश करेंगे और उनके ऊपर राशि के स्वामी शनि की दृष्टि पड़ेंगी। ऐसे में शनि-मंगल का समसप्तक योग कई मायनों में आपको खूब लाभ दे सकता है। शनि तीसरे और मंगल के नौवें घर में होने से आप कई यात्राएं कर सकते हैं। दोस्त या परिवार के साथ कहीं ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा शनि और मंगल के बीच बनने वाला समसप्तक योग जमीन, मकान, ट्रैवल या फिर रियल स्टेट के माध्यम से काफी लाभ दिला सकता है। विदेश में आयात-निर्यात के बिजनेस में काफी लाभ मिल सकता है। शनि की 10वीं दृष्टि इस राशि के 12वें भाव पर पड़ रही है, जिसे विदेश का भाव कहा जाता है। इसके साथ ही इस भाव में मंगल की भी चौथी दृष्टि पड़ रही है। ऐसे में 12वां भाव एक्टिवेट हो रहा है। ऐसे में आपके खर्च बढ़ सकते हैं। लेकिन ये खर्च अच्छे कामों में हो सकता है। आप प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। लेकिन कार्यस्थल या फिर व्यापार आदि में किसी भी प्रकार का गुस्सा दिखाने से बचना चाहिए। इससे आपको हानि हो सकती है।

Aaj Ka Panchang 24 July 2025: आज हरियाली अमावस्या पर महासंयोग, जानें स्नान-दान का मुहूर्त, राहुकाल सहित पंचांग

अगस्त माह में सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे गजलक्ष्मी, लक्ष्मी नारायण, बुधादित्य, गजकेसरी जैसे कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिल सकता है। जानें अगस्त माह 12 राशियों के लिए कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।