Mars Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करता है। ग्रहों का यह परिवर्तन किसी के लिए लकी रहता है तो किसी के लिए अनलकी। आपको बता दें कि भूमि पुत्र मंगल 17 मई को गुरु बृहस्पति की स्वराशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल के इस गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको इस दौरान विशेष लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सीं राशियां हैं…

वृष राशि: आपके लिए मंगल ग्रह का गोचर आपके लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपके 11वें स्थान में गोचर करेंगे। जिसे इनकम और लाभ का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं। इस समय आपकी कार्यशैली में निखार आएगा, जिससे आपकी कार्यक्षेत्र में तारीफ हो सकती है। साथ ही इस समय वरिष्ठजनों का आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है। वहीं मंगल ग्रह आपके 7वें स्थान के स्वामी है। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही साझेदारी के काम में सफलता मिल सकती है।

मिथुन राशि: आपकी गोचर कुंडली से मंगल का गोचर दशम स्थान में होगा, जिसे कर्म और करियर का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं। साथ ही व्यापार का भी विस्तार हो सकता है। प्रापर्टी और वाहन के लेन- देन में भी फायदा हो सकता है। व्यापार में कोई नई डील भी फाइनल हो सकती है। साथ ही कारोबार में  निवेश के लिए भी यह समय अनुकूल है।

कर्क राशि: आपके लिए मंगल का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम स्थान में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य और विदेश स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही बहुत दिनों से अटके हुए काम पूरे होंगे। वहीं इस दौरान आप किसी व्यवसायिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। जिसका आपको भविष्य में फायदा हो सकता है। वहीं प्रतियोगी विद्यार्थियों को इस समय किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। आपको बता दें कि जब कोई ग्रह नवम, दशम और 11वें भाव में गोचर करता है, तो वह धनलाभ कराता है।