Shadashtak Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु को छाया और पापी ग्रह माना जाता है। नवग्रह में शामिल न होने के बावजूद इसके राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिल जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु हमेशा वक्री चाल से चलते हैं। ऐसे में वह मीन राशि से निकलकर मई माह में कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में मंगल के साथ षडाष्टक योग का निर्माण कर रहे हैं। दरअसल, ग्रहों के सेनापति मंगल इस समय अपनी नीच राशि कर्क में विराजमान है और 7 जून तक इसी राशि में रहने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर छाया ग्रह राहु 18 मई राशि को राशि परिवर्तन करके कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में मंगल और राहु मिलकर षडाष्टक योग का निर्माण कर रहे हैं। 18 मई से 7 जून तक यानी करीब 19 दिनों तक इस अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ने वाला है। जानें किन 3 राशियों को अधिक संभलकर रहने की जरूरत है…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो ग्रह एक-दूसरे से 150 डिग्री के अंतर पर हो या फिर एक-दूसरे से छठे या आठवें भाव में होते हैं, तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है। यह योग काफी कष्टकारी माना जाता है। बता दें कि कुंभ राशि में मंगल छठे और कर्क राशि में राहु आठवें भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में अशुभ षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि में राहु दूसरे और मंगल पंचम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में षडाष्टक योग इस राशि के जातकों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। इस राशि के जातकों को बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है। बेकार के पैसों के खर्च से परेशान हो सकते हैं। पैसों की ठगी हो सकती है या फिर आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। हर किसी में विश्वास करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे आपको काफी हानि हो सकता है। शनि इस राशि के लग्न भाव में विराजमान है शनि की साढ़े साती भी चल रही है। जिनकी कुंडली में पाप ग्रह की दशा चल रही है, तो आपको और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए षडाष्टक योग बनने से थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि में मंगल द्वादश भाव में और राहु सप्तम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी परेशानियां आ सकती है। जीवनसाथी के साथ कुछ गलतफहमियां उभर सकती है। ऐसे में किसी बात को लेकर मतभेद भी उत्पन्न होता है। ऐसे में थोड़ा संयम, धैर्य से रहकर अपनी बात को सुलझाने की कोशिश करें। संतान को लेकर भी थोड़ा परेशान रह सकते हैं। बौद्धिक क्षमता में तेजी से वृद्धि हो सकती है। सामाजिक कार्यों में थोड़ी सी परेशानियां आ सकती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि के जातकों के जीवन षडाष्टक योग नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस राशि के जातकों को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। विदेश संबंधित व्यापार या फिर नौकरी में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इसके साथ ही छात्रों के लिए भी ये समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। एकाग्रता की कमी देखने को मिलने वाली है। लव लाइफ को लेकर भी थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी भी दूसरे स्थान में जाने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें। स्वास्थ्य का ख्याल अवश्य रखें। इसके साथ ही वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। किसी भी प्रकार का फैसला लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करें।
इस साल हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन ग्रहों की स्थिति काफी अच्छी है, जिसके कारण पंचग्रही, लक्ष्मी नारायण, शुक्रादित्य से लेकर गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।