Mangal Gochar In Leo 2025: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक मंगल ग्रह लगभग 18 महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं। आपको बता दें कि इस समय मंगल ग्रह कर्क राश में संचऱण कर रहे हैं और वह 7 जून को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। मतलब मंगल ग्रह अपने मित्र सूर्य की राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे इन राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही मंगल ग्रह के आशीर्वाद से धन- संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इनको फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं यह समय उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो नौकरी बदलने या उच्च पद के लिए प्रयासरत हैं। संपत्ति से संबंधित मामलों में भी अनुकूलता रहेगी। कोई अटका हुआ सौदा पूरा हो सकता है या नया निवेश लाभ देगा। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर धनु राशि के लोगों को सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के भाग्य स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको कार्योंं में किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को वर्क प्लेस पर सीनियर कलीग का सहयोग मिलेगा। आपके काम की सराहना होगी, जिससे पदोन्नति या नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही आप अपने करियर से जुड़ी नई योजनाओं पर अमल करेंगे और किसी नए प्रोजेक्ट या साझेदारी की शुरुआत हो सकती है, जो भविष्य में फलदायी सिद्ध होगी। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं अगर आपका कार्य, मेडिकल, रियल स्टेट, प्रापर्टी और दवाई से क्षेत्र से जुड़ा हुआ हो तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।