Mangal Planet Transit In August 2022: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक ग्रह और नक्षत्र समय- समय पर गोचर करते रहते हैं। ग्रहों का यह गोचर किसी के लिए सकारात्मक रहता है तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह ने 10 अगस्त को वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल के इस गोचर का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सीं राशियां हैं…
कर्क राशि: मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन करते ही आप लोगों को अच्छा धनलाभ हो सकता है । क्योंकि मंगल देव आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष मुताबिक जिसे आय और लाभ का भाव माना गया है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही बिजनेस में विशेष धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा। साथ ही इस दौरान आपकी काम करने की शैली में भी निखार आएगा, जिससे आपकी कार्यस्थल में तारीफ हो सकती है। साथ ही आपको साथियों और वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। वही इस समय आप एक मून स्टोन या मोती धारण कर सकते हैं जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।
सिंह राशि: मंगल ग्रह के गोचर करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से मंगल ग्रह ने दशम भाव में प्रवेश किया है, जिसे बिजनेस और जॉब का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं, तो आपका प्रमोशन हो सकता है। साथ ही नए व्यावसायिक संबंध इस दौरान बन सकते हैं। वहीं व्यापार के विस्तार के लिए यह समय बेहतर है। इस दौरान आप प्रापर्टी और वाहन भी खरीद सकते हैं या फिर प्रापर्टी में निवेश कर सकते हैं। वहीं इस समय व्यापार में कोई महत्वपूर्ण डील भी फाइनल हो सकती है। हालांकि यहां पर यह देखना जरूरी है कि आपकी लग्न कुंडली में मंगल और आपके राशि स्वामी सूर्य ग्रह के आपस में कैसे संबंध हैं।
कन्या राशि: आपकी गोचर कुंडली से मंगल ग्रह नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे भाग्य और विदेश भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपको हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलता दिख रहा है। साथ ही बहुत दिनों से अटके हुए काम बनेंगे। वहीं जो लोग सरकारी टेंडर लेना चाह रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल रह सकता है। वहीं इस समय आप व्यापार के संबंध से यात्रा कर सकते हैं। जिसका आपको भविष्य में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
वहीं प्रतियोगी विद्यार्थियों को इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। मतलब वो किसी परीक्षा में सफल हो सकते हैं या फिर वो किसी उच्च संस्थान में एडमिशन लेने में कामयाभ हो सकते हैं। आप लोग एक पन्ना या ओनेक्स धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकता है।