Mangal Margi 2025 : वैदिक ज्योतिष अनुसार मंगल ग्रह को भूमि, प्रापर्टी, रक्त, क्रोध और साहस- पराक्रम का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी मंगल ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन क्षेत्रोंं पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 24 फरवरी, 2025 को सुबह 05 बजकर 17 मिनट पर मंगल मिथुन राशि में ही मार्गी होने जा रहे हैं। मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से सिंह सहित इन राशियों के जातक जीवन में मंगल फल प्राप्त करेंगे। साथ ही इन लोगों को जमीन- जायदाद की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव पर मार्गी होंंगे, जिससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिल सकती है। साथ ही इस समय आपके करियर में तरक्की के योग हैं, खासकर नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। वहीं आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहेगा। जातकों के लिए समय अनुकूल है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन साथ-साथ आय वृद्धि के योग भी बनेंगे। मकान या वाहन खरीदने की योजना फलदायी रहेगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
मंगल ग्रह का सीधी चाल चलना सिंह राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर मार्गी होंगे। इसलिए इस दौरान कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है और इसके लिए आपकी योजनाएं भी काम आएंगी। साथ ही इस दौरान व्यापारीवर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। वहीं इस समय जिंदगी में काफी समय से चल रही परेशानियां दूर होंगी और अच्छे दिन दस्तक देंगे। आय वृद्धि के साथ पदोन्नति होगी। साथ ही आपको निवेश से लाभ होगा। वहीं जमीन- जायदाद के लेन- बेच से लाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का मार्गी होना लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर मार्गी होंगे। इसलिए इस समय करियर में तरक्की और कारोबार में मुनाफा हो सकता है। समाज में मान और सम्मान बढ़ेगा। धन वृद्धि के योग हैं। मार्केट निवेश करने के लिए समय अच्छा है। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही इस समय पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। वहीं मकान या वाहन खरीदने की योजना फलदायी रहेगी। साथ ही आपकी इच्छाओंं की पूर्ति होगी।