वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मंगल साहस और दृढ़ संकल्प का ग्रह है। साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक यह ग्रह 17 मई, 2022 की सुबह 08 बजकर 58 मिनट पर मीन राशि में गोचर करने जा रहा है। मीन राशि का स्वामित्व गुरु यानि बृहस्पति ग्रह के पास है। इसके परिणाम स्वरूप जातकों में आध्यात्मिक रुचि बढ़ सकती है।
मंगल गोचर के दौरान कुछ जातकों के लिए विदेश यात्रा के मार्ग भी प्रशस्त होंगे, साथ ही जो भी विदेश यात्रा के लिए इच्छुक हैं उनके लिए यह गोचर फलदायी साबित होने वाला है। मंगल के इस गोचर काल में कई राशियों के जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे तो कई जातकों को अशुभ परिणाम मिलने की आशंका है। ऐसे में आइए जानते हैं किन राशियों के जातकों को इस दौरान सतर्क रहना है।
मेष राशि: मंगल गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को अपने धन की हिफाजत करनी होगी अर्थात इस समय आपको अपने धन को संभालकर रखने की जरूरत होगी। लापरवाही के कारण बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरी पेशा वाले जातकों पर काम को लेकर दबाव बन सकता है, जिसके कारण आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। खुद का व्यवसाय करने वाले जातकों को इस दौरान कम लाभ मिलने की संभावना है। ऐसे में व्यवसाय से संबंधित बड़ा निर्णय लेना सही साबित नहीं होगा। सेहत की बात करें तो सिरदर्द और पैरों में दर्द जैसी समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं। आशंका है कि मंगल के इस गोचर के दौरान आप अपना धैर्य खो सकते हैं, इसलिए ख़ुद को सशक्त और सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश करें।
सिंह राशि: मंगल गोचर के इस दौरान जातकों को सलाह दी जाती है कि नए निवेशों के मामले में कोई बड़ा निर्णय लेने में आपको समझदारी से काम लेना चाहिए। सबसे पहले आपको सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा, साथ ही आपके मन में एक अजीब का डर पनप सकता है। आप स्वभाव से अत्यधिक भावुक हो सकते हैं और साथ ही आप अचानक से किसी चीज़ के लिए बहुत ज़्यादा उत्साहित भी हो सकते हैं। आर्थिक पक्ष की बात करें तो लापरवाही की वजह से धन हानि होने की आशंका है, इसलिए इस मामले में अधिक सचेत रहें। पेशेवर रूप से आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या राशि: मंगल के मीन राशि में प्रवेश करते ही इस राशि के जातकों के खर्चे बढ़ जाएंगे। आर्थिक परेशानियां पहले से अधिक हो सकती हैं, साथ ही यदि जातक का ख़ुद का व्यवसाय हैं तो बिज़नेस डीलिंग्स के समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी ताकि आप अच्छा मुनाफ़ा कमा सकें। इस दौरान अपने साथी के साथ तालमेल बिठाकर चलें। साथ ही जीवनसाथी के साथ किसी भी बातचीत पर लड़ाई झगड़ा करने से बेहतर है कि बैठकर मसला बातचीत के साथ हल करें। सेहत का ख्याल रखें और सड़क पर वाहन संभल कर चलाएं।