Ruchak Yog In Kundli: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी स्वराशि में प्रवेश करके शुभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह जून की शुरुआत में मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे रूचक राजयोग का निर्माण हो रहा है। जिससे 3 राशि के जातकों को इस समय हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही इन लोगों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
रूचक राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि में ही संचऱण कर रहे हैं और वह आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही इस राशि के नौकरी पेशा जातकों का अच्छा इंक्रीमेंट होगा और सैलरी में भी वृद्धि होगी। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही कारोबारी अपने व्यापार का विस्तार कर पाएंगे और बड़ा मुनाफा होने से मन प्रसन्न भी रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ेगा और आपको खूब प्यार व स्नेह प्राप्त होगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए रूचक राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही आप इस दौरान को वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही व्यापारियों को कोई नई डील मिलने की संभावना बन रही है और बड़े मुनाफे के शुभ योग भी बन रहे हैं। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही इस दौरान बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
मीन राशि (Meen Zodiac)
रूचक राजयोग मीन राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी भाव पर संचरण करन जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति होगी। वहीं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर कार्य करेंगे और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।