Ruchak Yog In Kundli: वैदिक ज्योतिष में पंच महापुरुष राजयोगों का वर्णन मिलता है। यह राजयोग हैं, रूचक, भद्र, मालव्य, शश और हंस राजयोग। यहां हम बात करने जा रहे हैं रूचक राजयोग के बारे में, जो साल 2026 की शुरुआत में बनेगा। मंगल ग्रह जनवरी में अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे रूचक राजयोग बनने जा रहे हैं। ऐसे में कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
रूचक राजयोग आप लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से प्रथम भाव पर बनेगा। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ेगा। वहीं इस दौरान युवावर्ग अपनी बचत से मनचाही चीज खरीद सकते हैं। साथ ही इसके अलावा करियर में प्रगति होगी और धन की कमी से कुछ समय के लिए छुटकारा मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए इस दौरान विवाह के प्रस्ताव भी आ सकते हैं। वहीं जो लोग पुलिस, सेना और मेडिकल लाइन में जॉब लेना चाहते हैं, उनको नौकरी इस समय मिल सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव पर भ्रमण करेंगे। यहां मंगल की स्थिति बहुत मजबूत हो जाती है। ऐसे में इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही शत्रुओं पर आप विजय पाएंगे। वहीं इस दौरान नौकरी या व्यापार में नए दायित्व मिलेंगे, जो आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होंगे। वहीं इस दौरान मित्रों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। यह समय अपने लक्ष्यों पर ध्यान देने और नई योजनाओं की शुरुआत करने के लिए अनुकूल है। नए निवेश लाभकारी होंगे। भाई बहनों का भी सहयोग मिलेगा।
मेष राशि (Aries Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर मेष राशि के जातकों को करियर और कारोबार के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार चमक सकता है। वहीं जो बेरोजगार लोग हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। वहीं व्यापार करने वालों को तगड़ा फायदा होगा। साथ ही किसी बड़ी डील के होने से आपका बैंक बैलेंस बढ़ जाएगा। वहीं करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. मेहनत का फल मिलेगा। वहीं यह समय इंजीनियर, डॉक्टर, दवाई का कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा।
