Mangal Gochar 2025 Negative Impact: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को पराक्रम, साहस, शक्ति और ऊर्जा का कारक माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगल जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं। दरअसल, 21 जनवरी 2025 को मंगल वक्री चाल से चलते हुए मिथुन राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह वक्री चाल चलता है तो वह नकारात्मक परिणाम देता है। ऐसे में मंगल का वक्री चाल कुछ राशियों के लिए अमंगलकारी साबित हो सकता है। मंगल के गोचर से इन राशियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दौरान किन-किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
मंगल का गोचर मिथुन राशि वाले जातकों के लिए अमंगलकारी साबित हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार, मंगल इन राशियों के जीवन में कई प्रकार की परेशानियां खड़ी कर सकता है। इसलिए इस दौरान सावधान रहें। मंगल के राशि परिवर्तन से आपकी पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा डिस्टर्ब रहने वाली है। जीवनसाथी के साथ तनाव बढ़ सकता है। सेहत का ध्यान रखें। नौकरीपेशा जातकों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। परिवारवालों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
कर्क राशि (Kark Rashi)
मंगल का गोचर कर्क राशि वाले जातकों के लिए अशुभ साबित हो सकता है। मंगल इन राशि के लोगों की प्रोफेशनल लाइफ को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकता है। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अधिक खर्च करने से बचें। सेहत का ध्यान रखें। वाद-विवाद से दूर रहें। बिजनेस में घाटा का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में बॉस से झगड़ा हो सकता है। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
मंगल का यह गोचर वृश्चिक राशि वाले जातकों के जीवन में कई परेशानी लेकर आने वाला है। इस दौरान अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाएंगे। आपका कोई साथी आपको धोखा दे सकता है। इस दौरान धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। सेहत को लेकर खास ध्यान रखना होगा। आपको हर काम में अड़चनों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर बात करें वैवाहिक जीवन की तो उनकी लाइफ में तनाव बढ़ सकता है। इस दौरान आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।