Mangal Nakshatra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल एक निश्चित अवधि के बाद राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। मंगल एक राशि में करीब 45 दिन तक रहते हैं। ऐसे में मंगल के नक्षत्र परिवर्तन करने का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें इस समय मंगल अपनी स्वराशि वृश्चिक राशि में विराजमान होकर रूचक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सूर्य और बुध के साथ संयोग भी कर रहे हैं। वहीं मंगल 19 नवंबर को ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ग्रहों के सेनापति मंगल का ग्रहों के राजकुमार बुध के नक्षत्र में जाने से कुछ राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ आत्मविश्वास और आत्म बल की बढ़ोतरी हो सकती है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 19 नवंबर 2025 को शाम 07:40 मिनट पर ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे और 7 दिसंबर 2025 तक रहेंगे। ज्येष्ठा 27 नक्षत्रों में से 18वां नक्षत्र माना जाता है। इसके स्वामी बुध और राशि वृश्चिक है। इस नक्षत्र में जाने से जातकों की इच्छा शक्ति मजबूत होने के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करना काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि की कुंडली के दूसरे भाव में मंगल गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए काफी अधिक फलदायी हो सकता है। इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में तेजी से वृद्धि हो सकती है। शुक्र के लग्न भाव में मालव्य राजयोग का निर्माण करने से किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जीवन में सुख-समृद्धि , धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है। आपको अचानक धन लाभ भी मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। अगर आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में आरंभ करना काफी मुनाफा, सफलता दिला सकता है। करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
इस राशि की कुंडली में मंगल ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करके लग्न भाव में रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। नेतृत्व क्षमता में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आत्मविश्वास में भी तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आप अपनी बात कह जाने में सफल होंगे। ऐसे हालात में आपके करियर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में काफी लाभ मिल सकता है। मंगल की दृष्टि सातवें भाव में पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सरकार की ओर अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा लंबे समय से की जा रही मेहनत का फल मिल सकता है। प्रॉपर्टी, वाहन आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का ज्येष्ठा नक्षत्र में जाना काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के भाग्य भाव में मंगल विराजमान है। इसके साथ ही वह रूचक. मंगल आदित्य योग से लेकर त्रिग्रही जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि काफी लाभकारी हो सकती है। नई नौकरी ढूंढ रहे जातकों को अच्छा खासा अवसर मिल सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है।
नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
