Mangal Gochar In Leo 2025: मंगल ग्रह को ज्योतिष में रक्त, क्रोध, प्रापर्टी, पुलिस, सेना और साहस का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी मंगल ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि मंगल ग्रह जून के महीने में सिंह राशि (Mars Transit In Leo) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको मंगल ग्रह का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही इन राशियों की धन- संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली से लग्न स्थान पर संचऱण करेंगे। साथ ही वह चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस दौरान आपको साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। इस दौरान सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। वहीं अगर आपका काम- कारोबार, प्रापर्टी, रियल स्टेट, और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है तो उसको अच्छा लाभ हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं नया काम शुरू करने या किसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए यह समय सही रहेगा। आपको यात्रा से लाभ मिल सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारियां मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही आपकी पब्लिक इमेज में भी सुधार होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर वृश्चिक राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय काम- कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही मंगल का प्रभाव आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, जिससे आपको नई योजनाओं को लागू करने का मौका मिलेगा। करियर में प्रमोशन या नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो सकती है। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार का विस्तार हो सकता है।