Mangal Gochar 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, मकर संक्रांति के बाद यानि 21 जनवरी 2025 को मंगल ग्रह वक्री चाल के साथ मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा और जोश का ग्रह माना जाता है, साथ ही वक्री ग्रह बहुत ही प्रभावशाली माने जाते हैं। वक्री ग्रह का असर कई बार नकारात्मक माना जाता है,लेकिन ग्रहों की स्थिति के अनुसार, वह सकारात्मक परिणाम भी दे सकते हैं। ऐसे में इस बार मंगल का वक्री होना कुछ राशि वाले जातकों के लिए मंगलकारी साबित हो सकता है। इन राशियों के लोगों को करियर, रिश्तों और जीवन के कई क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं मंगल का मिथुन राशि में गोचर किन राशियों के लकी साबिक हो सकता है।
मेष राशि (Mesh Rashi)
मंगल का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। ऐसे में इस राशि वाले जातकों को इस दौरान जमकर लाभ मिलने वाला है। कार्यस्थल पर आप अपने काम कोपूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ करेंगे। होटल, वाहन, रक्षा या खेल से जुड़े लोगों को खासतौर पर इस दौरान लाभ मिलेगा। कड़ी मेहनत का फल आपको जल्द मिलेगा। इस गोचर से आपको पद और प्रतिष्ठा दोनों मिल सकती है। शेयर आदि से अचानक धन लाभ होगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि वाले जातकों के लिए मंगल का गोचर नवम भाव में होगा। ऐसे में मंगल का गोचर आपके लिए बेहद भाग्यशाली साबित होगा। नौकरी और व्यापार में तरक्की के साथ-साथ आपको अपने काम में सफलता मिलेगी। इस दौरान काम से जुड़ी यात्रा भी हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों की पदोन्नति हो सकती है। यह गोचर आपके करियर के हिसाब से सफल साबित होने वाला है।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
मंगल का गोचर आपके पंचम भाव में होगा। ऐसे में कुंभ राशि के लिए यह समय लव लाइफ और पढ़ाई के लिहाज से बेहतरीन रहेगा। आपके रिश्तों में सुधार होगा। जो लोग अपने प्रेम संबंध को शादी में बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह सही समय है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरीपेशा लोग भी अपने काम में सफलता पाएंगे। आपको अच्छी पदोन्नति मिलने की संभावना है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 20 जनवरी को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर बुध धनु राशि में अस्त होंगे और 22 फरवरी तक इस अवस्था में रहेंगे। जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।