Mangal Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल का विशेष महत्व है। ग्रहों के सेनापति मंगल को भूमिपुत्र, साहस, आत्मविश्वास, शौर्य, पराक्रम, वीरता, संपत्ति और क्रोध आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में मंगल की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। मंगल एक राशि में करीब 45 दिनों तक रहते हैं। बता दें कि दिसंबर माह के आरंभ में ही मंगल धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं। मंगल के गुरु की राशि में आने से कुछ राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है। इसके साथ ही जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में..
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल महाराज 07 दिसंबर 2025 की रात 08 बजकर 27 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में इन राशियों को विशेष लाभ मिल सकता है।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
इस राशि की कुंडली में मंगल छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कई क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। परिवार के बीच अच्छे संबंध बनेंगे। संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा नई नौकरी ढूंढ रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है। शेयर मार्केट या फिर सट्टेबाजी के द्वारा अच्छा खासा धन कमा सकते हैं। व्यापार की तुलना में शेयर बाजार के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य की बात करें, तो आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का धनु राशि में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि की कुंडली में चौथे और नौवें भाव स्वामी होकर पांचवें भाव में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। ऐसे में आप परिवार या दोस्तों के साथ धार्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा समझदारी और बुद्धिमत्ता से किए गए कार्यों में सफलता हासिल हो सकती है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। आप कई उपलब्धियां पा सकते हैं। बिजनेस के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। आप एक-दूसरे को अच्छे से समझ पाने में सफल हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि की कुंडली के मंगल दूसरे और सातवें भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में तेजी से वृद्धि हो सकती है। आप अपनी बातचीत की कला से कई क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। आपके बातों से दूसरे लोग प्रेरित हो सकते हैं। तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो नई नौकरी ढूंढने में सफल हो सकते हैं। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति मिल सकती है। इसके अलावा विदेश में नौकरी करने के भी मौके मिल सकते हैं। बिजनेस के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। फैमिली बिजनेस भी तेजी से आगे बढ़ सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आप अच्छी खासी बचत करने में कामयाब हो सकते हैं।
नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
