Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को पावरफिल ग्रहों में से एक माना जाता है। वह ग्रहों के सेनापति होने के साथ-साथ ऊर्जा, साहस, निर्णय क्षमता, पराक्रम, क्रोध, युद्ध, आत्मविश्वास आदि के कारक माने जाते हैं। ऐसे में मंगल की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में देखने को मिलता है। वह एक निश्चित अवधि के बाद राशि के अलावा नक्षत्र परिवर्तन भी करते है । बता दें कि आज यानी 13 अगस्त को मंगल चंद्रमा के नक्षत्र हस्त में प्रवेश कर गए हैं। बता दें कि मंगल एक नक्षत्र में करीब 7 से 8 दिन तकर रहते हैं। ऐसे में 27 नक्षत्रों से होकर दोबारा उसी नक्षत्र में आने में करीब 2 साल का वक्त लग जाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हस्त नक्षत्र में मंगल के आने से चंद्रमा का भी असर कुछ राशि के जातकों को मिल सकता है। मंगल के इस राशि में गोचर करने से साहसिक निर्णय, रचनात्मकता बढ़ाने से लेकर ऊर्जा के नए स्त्रोत खोल सकता है। आइए जानते हैं किन राशियों को लाभ मिल सकता है…
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का हस्त नक्षत्र में जाना काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के स्वामी स्वयं मंगल है। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। कार्यक्षमता में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आपके काम में काफी असर देखने को मिलेगा। आपके काम से उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं। करियर में अच्छी खासी उछाल आ सकती है। साहस में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है। कोई नया काम आरंभ करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में आपको लाभ मिल सकता है। लेकिन आपका क्रोध आप पर हावी हो सकता है। इसलिए थोड़ा इसे नियंत्रित रखें, तो आपके लिए बेहतर हो सकता है। भाई-बहनों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी मंगल का हस्त नक्षत्र में जाना कई क्षेत्रों में लाभ दिला सकता है। आत्मबल में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही निर्णय क्षमता काफी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में आप अपने भविष्य के बारे में कोई अच्छा निर्णय ले सकते हैं। आपके व्यक्तित्व में भी काफी निखार आ सकता है। आप अपने विचारों को दूसरों के सामने रखने में कामयाब हो सकते हैं। सामाजिक जीवन अच्छा जा सकता है। पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। बैंक बैलेंस में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। आत्मविश्वास में भी वृद्धि देखने को मिल सकता है। लेकिन जिद और अहंकार को नियंत्रित रखने की कोशिश करें।
तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों को भी काफी लाभ मिल सकता है। हस्त नक्षत्र में प्रवेश करके मंगल इस राशि के द्वादश भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से निजात मिल सकती है। भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। इसके अलावा उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। अच्छे जीवन के लिए नए मार्ग खुल सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका अधिक झुकाव हो सकता है। ऐसे में कई धार्मिक यात्राएं करने के साथ धार्मिक पुस्तकें पढ़ने में रुचि बढ़ सकती है। आपको कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है। पिता, गुरु का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप सही मार्ग में चल पाने में सफल होंगे।
अगस्त माह का पहला सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। इस सप्ताह बुध कर्क राशि में उदित होने वाले हैं। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।