Kuldeepak Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और हर की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है। ऐसे ही ग्रहों के सेनापति मंगल इस समय तुला राशि में विराजमान है। उनका अंश बल अभी काफी कमजोर है लेकिन 28 अक्टूबर को मंगल का अंश बल 9 डिग्री हो जाएगा। ऐसे में मंगल दिग्बली होने के साथ अपनी उच्च राशि मकर में कुलदीपक राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुलदीपक राजयोग मंगल ग्रह की स्थिति के कारण बनता है। जब मंगल दशम भाव में उच्च का या अपनी राशि में हो, तो इस इस राजयोग का निर्माण करते हैं। अभी की बात करें, तो इस समय मंगल तुला राशि में विराजमान है और मकर राशि में दशम भाव में हैं, जो उनकी उच्च राशि माने जाते हैं। ऐसे में मंगल के दिग्बली होते ही इसका प्रभाव काफी अधिक बढ़ जाता है। बता दें कि इस राजयोग के बनने से हर क्षेत्र में सफलता के साथ परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतता है।
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
दशम भाव का मंगल दिग्बली होकर कुलदीपक राजयोग बना रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के करियर में लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी। इसके अलावा नई नौकरी में आ रही रुकावटें भी दूर होगी और अच्छे अवसर मिलेंगे। पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो काफी मजबूत हो सकती है। इसके साथ ही भविष्य के लिए बचत करने में सफल हो सकते हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का कुलदीपक राजयोग बनाना काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के स्वामी होने के साथ मंगल सातवें भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के कामों में आ रही कई रुकावटें दूर हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में चली आ रही परेशानियां दूर हो सकती है। थोड़ा दबाव महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आपको बेहतर अवसर भी मिल सकते हैं। व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति कारगार साबित हो सकती है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। लेकिन खर्च भी काफी हो सकता है। जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी कुलदीपक राजयोग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के चौथे भाव में मंगल विराजमान है। नौकरी के क्षेत्र में आपको अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल सकता है। आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में आपके काम से उच्च अधिकारी प्रसन्न हो सकते हैं। आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में भी आपके द्वारा की जा रही मेहनत, लगन लाभकारी हो सकती है। आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही भविष्य के लिए भी बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और ऊर्जा से भरे रहेंगे।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 28 सितंबर को तुला राशि में रहकर मंगल दिग्बली होने वाले हैं। ऐसे में कुंभ राशि में मौजूद राहु और मिथुन राशि में मौजूद गुरु एक-दूसरे से त्रिकोण में होंगे, जिससे काम त्रिकोण नामक योग का निर्माण होगा। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलेगा, लेकिन इन तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।