Vipreet Rajyog 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल को नवग्रह में काफी खास माना जाता है। जिस तरह से शरीर को खूब की जरूरत होती है। वैसे ही नवग्रह में मंगल का स्थान है। ऐसे में मंगल की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में काफी अधिक देखने को मिलने वाला है। बता दें कि इस समय मंगल अपनी राशि वृश्चिक राशि में विराजमान है। इस राशि में आते ही मंगल ने रूचक राजयोग का निर्माण किया है। इसके अलावा मंगल ने कुछ भावों में विपरीत राजयोग का भी निर्माण किया है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलने वाला है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं मंगल के विपरीत राजयोग बनाने से किन राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है…

Dev Diwali Vrat Katha: देव दिवाली पर अवश्य पढ़ें ये कथा, मिलेगा सुख-समृद्धि, सौभाग्य का आशीर्वाद

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए थे और 7 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। ऐसे में विपरीत राजयोग दिसंबर कर बना रहेगा। विपरीत राजयोग एक ऐसा विशेष योग है जो व्यक्ति के जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन ला सकता है। जब छठा, आठवां और बारहवां भाव का स्वामी इन्हीं भावों में हों या एक-दूसरे से जुड़े हों, तब बनता है विपरीत राजयोग बनता है। इस राजयोग के बनने से जातकों को शत्रुओं पर विजय, कर्ज और आर्थिक संकट से मुक्ति, अचानक धन लाभ, नौकरी-व्यवसाय में तेज प्रगति, विदेश से लाभ, प्रशासनिक/प्रतिष्ठित पद, कठिन परिस्थितियों में चमकना आदि शामिल है।

मेष राशि (Aries Zodiac)

मंगल लग्न के स्वामी होकर आठवें भाव में विराजमान है। ऐसे में बना विपरीत राजयोग इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है। छठे और आठवें भाव का स्वामी जब छठे, आठवें या बारहवें भाव में गोचर करता है, तब यह विपरीत राजयोग बनाता है। इसी प्रकार इस समय मंगल, जो कि आठवें भाव के स्वामी हैं, आठवें भाव में ही गोचर कर रहे हैं और इस प्रकार विपरीत राजयोग का निर्माण होगा। मंगल भूमि और संपत्ति के कारक माने जाते हैं। जब अष्टमेश लग्नेश होकर अष्टम भाव में विपरीत राजयोग बनाता है, तो प्रॉपर्टी प्राप्ति के योग मजबूत होते हैं। धन भाव पर मंगल की दृष्टि होने से किसी पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद, जो लंबे समय से चल रहा था, अब सुलझ सकता है। यदि इस अवधि में आप प्रयास करते हैं, तो प्रॉपर्टी से संबंधित मामले में आपके पक्ष में निर्णय मिलने की पूर्ण संभावना है। इसका एक और कारण यह है कि न्याय के ग्रह शनि बारहवें भाव में स्थित हैं जो कोर्ट-कचहरी का भाव माना जाता है और मंगल के साथ त्रिकोण योग बना रहे हैं। मंगल की चौथी दृष्टि एकादश भाव पर पड़ रही है। जब अष्टम भाव का संबंध एकादश भाव से बनता है, तब आकस्मिक धन लाभ के योग निर्मित होते हैं।

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

मंगल का गोचर आपकी कुंडली के छठे भाव में है। ऐसे में छठे भाव में बना विपरीत राजयोग इस राशि के जातकों को लिए कई मायनों में खास हो सकता है। इसके साथ ही धन भाव में विराजमान गुरु की दृष्टि भी मंगल पर पड़ रही है। मंगल एकादश भाव के स्वामी होकर के छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के सामने कोई टिक नहीं पाता। यहां मंगल विपरीत राजयोग भी बना रहे हैं, जिससे उनका प्रभाव और अधिक शक्तिशाली हो जाता है। मंगल की सप्तम दृष्टि बारहवें भाव पर और आठवीं दृष्टि लग्न पर पड़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप आपके अंदर नई ऊर्जा, साहस और उत्साह का संचार होगा। यह समय आपको चुनौतियों को मात देने और अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। मंगल प्रॉपर्टी के कारक हैं और शनि दशम भाव में होकर चौथे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जो भूमि, भवन और वाहन से संबंधित है। ऐसे योग आपकी प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को मजबूत करते हैं और भूमि-भवन से लाभ प्राप्त होने के संकेत देते हैं। कुंडली में गुरु–मंगल संबंध बनने पर एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होती है। अतः इस समय आपकी एक्स्ट्रा इनकम के अवसर बढ़ेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं, तो इसके साथ कोई साइड व्यवसाय शुरू कर सकते हैं तथा अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।

मीन राशि (Pisces Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग काफी लाभकारी हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। मंगल धन भाव के स्वामी होकर भाग्य भाव में विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। मंगल 12वें, 3वें और 4वें भाव पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों का अंधकार दूर हो सकता है। गुरु की दृष्टि द्वितीय भाव पर पड़कर ज्ञान-बल देगी, करियर में रुके कार्य पूरे होंगे, कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, पुराने प्रयासों का परिणाम मिलेगा। इस राशि में शनि की दूसरे चरण की साढ़े साती चल रही है। लेकिन शनि के वक्री होने से इस राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव काफी कम हो सकता है।

Tulsi ke Upay: तुलसी के पौधे में निकल आई है मंजरी तो तुरंत करें ये काम, मां लक्ष्मी की कृपा से नहीं होगी धन की कमी

नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।