Kendra Trikon Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है। इसे काफी महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। मंगल को युद्ध, शौर्य, पराक्रम, रक्त , भूमि आदि का कारक माना जाता है। वह एक राशि में करीब 45 दिन रहते हैं। ऐसे में एक राशि में आने में करीब 17-18 महीने का वक्त लग जाता है। मंगल की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। बता दें कि हाल में मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश किया है। अपनी स्वराशि में आने से मंगल ने पंचमहापुरुष में से एक रूचक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा मंगल केंद्र त्रिकोण राजयोग का भी निर्माण कर रहे हैं। मंगल के इस योग का निर्माण करने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। यह विश्लेषण आपकी चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। जानें इन लकी राशियों के बारे में…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मंगल का केंद्र त्रिकोण राजयोग कई मायनों में खास हो सकता है। मंगल इस राशि के नवम भाव के स्वामी होकर चौथे भाव में यानी केंद्र के भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही रूचक राजयोग आपके जीवन में खुशियों की दस्तक कर सकता है। नई नौकरी, नए व्यापार का योग बनेगा। नौकरीपेशा जातकों को भी काफी सफलता हासिल हो सकती है। बॉस और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। उनका आपको पूरा सहयोग मिल सकता है। ऐसे में आप बड़े से बड़ा लक्ष्य पूरा कर पाने में सफल हो सकते हैं। आय के नए साधन खुल सकते हैं। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी हो सकती है। इसके अलावा कर्क राशि में विराजमान गुरु भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। गुरु और मंगल का त्रिकोण संबंध आपकी आय और इच्छाओं की पूर्ति करेगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि में भी मंगल केंद्र-त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं। दशम भाव यानी केंद्र का भाव स्वामी होकर मंगल पंचम भाव में विराजमान है। ऐसे में मंगल का केंद्र-त्रिकोण राजयोग कई राशि के जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को संतान की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। सरकार की ओर से धन लाभ हो सकता है। सरकारी कामों में आपको सफलता हासिल होगी और अच्छा खासा मुनाफा कमा पाने में सफल होंगे। शासन-प्रशासन या राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को भी काफी अच्छा लाभ हो सकता है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी केंद्र त्रिकोण राजयोग काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के अष्टम भाव में मंगल विराजमान है। मंगल की चौथी दृष्टि एकादश भाव पर पड़ रही है। अष्टम का जब एकादश से संबंध बनता है तो जातक को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकते हैं। खासकर रिसर्च, मेडिकल, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी से जुड़े छात्रों को विशेष लाभ मिल सकता है। इसके अलावा विदेश जाकर उच्च शिक्षा पाने का अवसर मिल सकता है। इस राशि के जातकों को गुप्त धन का प्राप्ति हो सकती है और डूबा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिल सकती है। भगवान हनुमान की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है।
कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि मेरी कुंडली में युति या फिर राजयोग फलित होगा कि नहीं। बता दें कि ये हर राजयोग का फल तभी मिलता है जब आपकी कुंडली में राजयोग बनाने वाले ग्रह की महादशा या अंतर्दशा आपके जीवन में गतिमान हो। इसके अलावा ये देखना भी आवश्यक है कि आपकी जन्म कुंडली में राजयोग भंग तो नहीं हो रहा है।
नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
