Mars Transit 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल करीब 45 दिनों तक एक राशि में रहते हैं। आत्मविश्वास, साहस के कारक मंगल के राशि परिवर्तन करने का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 1 जून को दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर मंगल के ऊपर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है, जिससे मंगल और भी ज्यादा बलवान बन जाएंगे। इससे महाबली होकर मंगल कई राशियों की किस्मत चमका सकते हैं। अगले 42 दिन कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है। मंगल और शनि के बलवान होने से हर क्षेत्र में किसी न किसी तरह से सफलता पाने की कोशिश करते हैं। आइए जानते हैं महाबली मंगल किन राशियों की चमका सकते हैं किस्मत…

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। पहला सप्ताह आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां ला सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही धन- धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापार से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। रिश्तों की बात करें, तो दांपत्य जीवन के अलावा लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। किसी न किसी तरह से आय में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही धन संचित करने में भी कामयाब हो सकते हैं। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। लेकिन गर्मी के कारण कुछ परेशानी हो सकती है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि में मंगल 11वें भाव विराजमान रहेंगे और इस राशि में शनि तीसरी दृष्टि भाग्य भाव में है, तो ऐसे में इस राशि के जातकों की बल्ले ही बल्ले होने वाली है। करियर में नई अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपके काम की प्रशंसा होगी। उच्च अधिकारी आपकी तरक्की कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। व्यापार करने वालों को खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब हो सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने वाली है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और धन का संचय करने में कामयाब हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छे से तालमेल बैठेगा, जिससे आपके जीवन में खुशियां बनी रहेगी। स्वास्थ्य की बात करें, तो वह भी अच्छी रहने वाली है।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि में मंगल दशम भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में महाबली मंगल इस राशि के जातकों के जीवन में भी खुशियां ही खुशियां ला सकते हैं। जीवन में कुछ काफी अच्छा हो सकता है। इसके साथ ही आपके द्वारा की गई मेहनत और लगन का फल अब मिलेगा। कार्यस्थल में आपका काम सबको नजर आएगा। ऐसे में आप तरक्की पा सकते हैं। वरिष्ट लोगों के सहयोग से अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता हासिल हो सकती है। बिजनेस की बात करें, तो काफी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आप अपने लगन और मेहनत से बिजनेस को खूब आगे ले जाने में सफल होंगे। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही नौकरी के द्वारा खूब पैसा कमा सकते हैं। सेहत भी अच्छी रहने वाली है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।