Angarak Yog In Pisces:  ग्रहों के सेनापति मंगल एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। भूमिपुत्र मंगल के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल 23 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर राशि परिवर्तन करके गुरु की राशि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 1 जून 2024 तक रहने वाले हैं। बता दें कि मीन राशि में पहले से राहु ग्रह विराजमान है। ऐसे में राहु और मंगल की युति से महाविस्फोट अंगारक योग बन रहा है। इस योग को अच्छा योग नहीं माना जाता है, क्योंकि राहु मंगल की नकारात्मक ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देते हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में क्रोध, लड़ाई-झगड़े, आवेश आदि की बढ़ोतरी हो जाती है। ये योग मीन राशि और रेवती नक्षत्र में बन रहा है। रेवती नक्षत्र बुध का नक्षत्र है। ऐसे में इस योग के बनने से कुछ राशियों के जीवन में शुभ फल पड़ सकता है। आइए जानते हैं अंगारक योग बनने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

कुंडली में अंगारक योग बनने से व्यक्ति में असीम ऊर्जा का प्रवाह होता है। ऐसे में वह बिना रुके थके अपना काम करता रहता है। मंगल और राहु मिलकर  जातक की हर महत्वाकांक्षा और दृढ़ निश्चय के बल में हर एक काम को पूरा कर लेते हैं। लेकिन नकारात्मक की बात करें, तो अंगारक योग बनने से क्रोध, उग्रता बढ़ने के साथ जल्दबाजी में कई बड़े फैसले गलत हो जाते हैं। लव लाइफ, दांपत्य जीवन, रिश्तों की दृष्टि से ये योग काफी घातक माना जाता है।

मकर राशि (Makar Zodiac)

इस राशि में मंगल तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं और उनकी दृष्टि छठे, नौवें और दशम भाव में पड़ रही है। अंगारक योग बनने से आत्मविश्वास, साहस में वृद्धि होगी। लेकिन किसी के कहने, बहकावे में आकर कोई भी निर्णय लेने से बचें। इससे आपको हानि होगी। अंगारक योग आपके शरीर में अत्यधिक ऊर्जा पैदा करेंगे। ऐसे में आप कई क्षेत्रों में सफलता दिला सकते हैं। नौकरी में खूब लाभ मिल सकता है। इस योग के बनने से कार्यस्थल में आपके काम में मेहनत करेंगे, तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यात्राओं के योग बन रहे हैं। आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा या फिर किसी अन्य ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। विदेश यात्रा जाने का भी मौका मिल सकता है।

वृश्चिक राशि (Vraschik Zodiac)

इस राशि में मंगल पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में अंगारक योग इस राशि के जातकों को भी लाभ मिल सकता है। विदेश संबंधी कार्यों के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। इसके अलावा छात्रों के लिए भी ये योग काफी शुभ माना जा रहा है। करियर की दृष्टि से उन्हें खूब लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं। विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी मिल सकती है। करियर ग्रोथ के लिए ये समय काफी अच्छा माना जा रहा है। बिजनेस में विस्तार करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। विवाह के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

मंगल नवम भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में अंगारक योग इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। नवम भाव में अंगारक योग बनने से इस राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, इससे आपको हानि हो सकती है। उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं। धार्मिक कार्यों में लाभ मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। 19 से 21 मई तक थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। बेकार के किए गए क्रोध से आपका काम बिगड़ सकता है। शांति से हर एक काम को निपटाने की कोशिश करें।  हनुमान जी की आराधना करते रहें, इससे आपको खूब लाभ मिलेगा। 

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।