Mangal Nakshatra Gochar: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि मंगल देव अभी कृतिका नक्षत्र में संचरण कर रहे हैं और वह 27 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसके स्वामी शुक्र देव हैं। वहीं ज्योतिष अनुसार मंगल और शुक्र देव में मित्रता का भाव है। इसलिए मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और करियर- कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि एक तो मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा और भाग्य के सहयोग से कई कार्य आसानी से पूरे भी हो जाएंगे। साथ ही जो लोग लंबे टाइम से जॉब में बदलाव की योजना बना रहे हैं, उनको अब करियर में उन्नति और सैलरी में वृद्धि के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे। वहीं इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन वृष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा। साथ ही व्यापारियों को इस अवधि में अच्छा मुनाफा होगा और बुद्धिमानी से हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम भी होंगे। वहीं इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त होगा। साथ ही इस अवधि में बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिलेगी। साथ ही इस अवधि में आय के नए स्त्रोत बनेंगे। वहीं इस दौरान आपकी समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको लाभ करवा सकते हैं। साथ ही इस अवधि में आप कोई जमीन- जायदाद खरीद सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं।