Mangal Gochar In Dhanu: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के सेनापति एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही मंगल साल के अंत में यानी 27 दिसंबर को रात 11 बजकर 40 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। साहस, ऊर्जा, पराक्रम, भाग्य, राजनेता, बुद्धि के कारक मंगल के गुरु की राशि में प्रवेश करने से कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। मंगल के इस गोचर का असर नए साल 2024 पर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में साल 2024 में कई राशियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं मंगल के धनु राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में मंगल नौवें भाव में गोचर करने वाले हैं। इस भाव को पिता धर्म, लंबी दूरी की यात्रा और भाग्य का भाव माना जाता है। इसलिए इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। करियर की बात करें, तो नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। कई इच्छाएं आपकी पूरी हो सकती है। राजनीति में सक्रिय जातकों को भी लाभ मिल सकता है। लेकिन सावधान रहें हर किसी पर आंध बंधकर विश्वास न करें।
तुला राशि (Tula Zodiac)
मंगल धनु राशि में प्रवेश करके इस राशि में तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में मंगल का गोचर इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं। इसमें काफी अधिक लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैँ। लव लाइफ के साथ दांपत्य जीवन भी अच्छा जाने वाला है। परिवार या फिर दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही इस राशि के जातकों का अध्यात्म की ओर झुकाव होगा। ऐसे में लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। कार्यस्थल में भी आपका दिन अच्छा जा सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
ग्रहों के सेनापति लग्न भाव में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व पर काफी प्रभाव डाल सकते हैं। अपने साहस और आत्मविश्वास के बल पर कोई बड़ी डील पा सकते हैं। कार्यस्थल पर भी आपके काम की प्रशंसा होगी। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। मंगल की दृष्टि आपके ऊपर शुभ होगी। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।