Mars And Budh Conjunction In Makar: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, अर्थव्यवस्था, तर्कशक्ति, बैंकिंग, गणित और शेयर बाजार का कारक माना जाता है। वहीं मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, शौर्य, वीरता, प्रापर्टी और क्रोध का कारक माना जाता है। आपको बता दें साल 2026 की शुरुआत में ग्रहों के सेनापति मंगल और व्यापार के दाता बुध की युति मकर राशि में बनने जा रही है। जिससे कुछ राशियों को धन- संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। वहीं साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
मंगल और बुध का युति कुंभ राशि के लोगों को लाभप्रद साबित हो सकती है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं नौकरी और व्यवसाय में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। साथ ही जो लोग सेना, पुलिस, मेडिकल और जमीन- जायदाद से जुड़ा कार्य करते हैं तो उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा। वहीं व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। इस समय पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।
तुला राशि (Libra Zodiac)
मंगल और बुध का संयोग तुला राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही आपको पैतृक संपत्ति का भी सुख मिल सकता है। साथ ही धन लाभ के नए स्रोत खुलेंगे। वहीं संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा और परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। साथ ही नए अवसरों और परियोजनाओं में भागीदारी फायदेमंद रहेगी। वहीं इस दौरान आपके माता और ससुरालीजनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल और बुध की युति फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से वाणी और धन भाव पर बनेगी। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति के योग बनेंगे। साथ ही आर्थिक स्थिति की बात करें तो धनु राशि वालों को अधिक धन प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा। साथ ही इस दौरान सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। वहीं यात्रा और नए संपर्क लाभकारी साबित होंगे। इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।
